उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में एक दलित जोड़े को प्यार करने की तालिबानी सजा गांव के पंचायत ने सुनाई. पहले तो उनकी पिटाई की गई, फिर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई, इसके बाद उस जोड़े को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मामला कुछ दिनों पहले का है.
मंगलवार को पीड़ित लड़के की मां ने स्थानीय पुलिस थाने में जब तहरीर दी तो 13 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. हरैया के सर्किल ऑफिसर शेषमणि उपाध्याय ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव की है.
'UP में दयनीय है गन्ना किसानों की हालत, बढ़ाया जाए दाम', CM योगी को वरुण गांधी की चिट्ठी
दरअसल, गांव वालों ने नाबालिग दलित जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इससे गांव के दबंग नाराज हो गए और उनकी पिटाई कर दी. पीड़ित लड़के की मां का आरोप है कि दबंगों ने उनकी दो बेटियों को भी मारा-पीटा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बाकी आरोपियों की धर पकड़ की कोशिश में लगी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं