विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

दोहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

र में गोली लगने से घायल गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दोहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
  • आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 3 बदमाश गिरफ्तार
  • एक बदमाश के पैर में लगी गोली
  • आरोपी ने भाभी और मां की हत्या की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पुलिस ने बलैनी क्षेत्र के मवीकला इलाके में हुई मुठभेड़ में दोहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका साथी फरार हो गया.  पैर में गोली लगने से घायल गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बुधवार को बताया, "बीती 28 जुलाई को बलैनी क्षेत्र के पुरामहादेव गांव में जमीनी रंजिश के चलते देवर आदेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी बबीता और उसकी मां कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आदेश सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया था, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी."  

यह भी पढ़ें :  साढे़ तीन लाख का इनामी बदमाश साहून पुलिस मुठभेड़ मे बचकर भागा

उन्होंने बताया, "मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोहरा हत्याकांड का आरोपी आदेश अपने साथियों के साथ मवीकला के जंगल में छिपा था, जिस पर पुलिस ने जंगल में दबिश दी. पुलिस की आहट पाकर बदमाशें ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग में आदेश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके साथ पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों शारुख और पिंटू उर्फ विकास को गिरफ्तार किया."

Video : दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि आदेश ने कबूला कि एक साल पहले जमीन के लालच में उसने ही सगे भाई की हत्या की और फिर 28 जुलाई को भाभी व उसकी मां की भी गोली मार हत्या कर दी थी. बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर, चार खोखा, चार जीवित कारतूस बरामद हुए हैं.

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com