कर्नाटक: बेंगलुरु में 3 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आईपीसी 376, 402 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कर्नाटक: बेंगलुरु में 3 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शख्स ने बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. (प्रतिकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को एक 3 साल की मासूम के साथ रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना कामाक्षीपाल्य थाना क्षेत्र की है. मां बच्चे के साथ अकेली रह रही थी.

बताया जाता है कि बच्ची के मां के आरोपी के साथ पिछले एक साल से अधिक समय से संबंध थे. महिला एक गारमेंट्स फैक्ट्री में काम करती है. आरोपी शख्स ने उसकी अनुपस्थिति में उसकी बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आईपीसी 376, 402 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.