
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क पर लापरवाही की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. जिले के थाना तितावी क्षेत्र के हाइवे मार्ग पर एक बाइक पर छह लड़कों को सवार होते देखा गया. न तो उन्हें अपनी जान की परवाह थी और न ही किसी सड़क हादसे का डर. यह खतरनाक करतब उस समय कैमरे में कैद हुआ, जब बाइक की 6 लड़के एक के पीछे एक बैठे हुए सड़क पर चल रहे थे.
उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें 6 लोग अपनी जान की परवाह किए बिना एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं. #Uttarpradesh | #Muzaffarnagar | #Viral pic.twitter.com/5tcugWEbez
— NDTV India (@ndtvindia) April 22, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल हुए इस वीडियो में बेपरवाही साफ नजर आ रही है. वीडियो बनाने वाले शख्स को बाइक पर सवार लड़कों से बात भी करते देखा जा सकता है. यह घटना पुलिस के हेलमेट चेकिंग अभियान और सड़क सुरक्षा नियमों को खुली चुनौती देती है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाता, तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
ऐसी लापरवाही से होते हैं सड़क हादसे
पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को उजागर करती है. लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही न केवल सवारियों की जान को खतरे में डालती है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी जोखिम पैदा करती है. पुलिस से मांग की जा रही है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं