विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

"सिर तन से जुदा... अजमेर वाया पाकिस्तान..." : सेना के पूर्व हेड-कॉन्स्टेबल का अपहरण कर परिवार को भेजा गया मैसेज

परिवार के अनुसार दोपहर में जब वह घर नहीं लौटे, तो उन्हें वीडियो कॉल और सामान्य कॉल किए. लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

"सिर तन से जुदा... अजमेर वाया पाकिस्तान..." : सेना के पूर्व हेड-कॉन्स्टेबल का अपहरण कर परिवार को भेजा गया मैसेज
अभी तक राजेंद्र प्रसाद का कोई सुराग नहीं लगा पाया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रेम नगर थाने में 60 साल के राजेंद्र प्रसाद नामक एक व्यक्ति के अपहरण का केस दर्ज किया गया है. परिवार के अनुसार उन्हें एक व्हाट्सएप मैसेज आया है जिसमें, 'सिर तन से जुदा', अजमेर वाया पाकिस्तान लिखा गया है और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के झंडे की फोटो भेजी गई है. दरअसल राजेंद्र प्रसाद सेना में हेड कांस्टेबल थे. पिछले तीन साल से ये प्रेम नगर के एक स्कूल में क्लर्क का काम कर रहे थे. इस मामले में 7 नवम्बर को परिवार ने प्रेम नगर थाने में केस दर्ज करवाया है. लेकिन अभी तक राजेंद्र प्रसाद का कोई सुराग नहीं लग पाया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में लगी हुई हैं.

परिवार के अनुसार दोपहर में जब वह घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने उन्हें वीडियो कॉल और सामान्य कॉल किए. लेकिन कोई जवाब नहीं आया. लेकिन थोड़ी देर बाद जवाब के रूप में परिवार के लोगों को मैसेज आया. जिसमें लिखा गया था 'सिर तन से जुदा' अजमेर वाया पाकिस्तान. इसके साथ पीएफआई के झंडे की फोटो भी थी. परिवार के मुताबिक कुछ लोग कई दिनों से राजेन्द्र का पीछा भी कर रहे थे. इसके बाद परिवार वालों ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.

बता दें सरकार की ओर से  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन को बैन किया गया है. हाल ही में पीएफआई से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और इससे जुड़े कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था. 

ये भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: