राजस्थान के चुरू शहर में एक युवती (25) से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसे पहले तल की खिड़की से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को चुरू में रेलवे स्टेशन के पास हुई, आरोपियों में से एक द्वारा नौकरी की पेशकश किए जाने पर पीड़िता शुक्रवार को नई दिल्ली से चुरू आई थी और चारों आरोपी लड़की को एक होटल के कमरे में ले गए.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक देवेंद्र सिंह और विक्रम सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके हाथ रस्सी से बांधकर उसे इमारत से खिड़की से बाहर फेंक दिया.
पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण शुक्रवार को किया गया, उसके बाद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म एवं मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
दो अन्य आरोपियों की पहचान भवानी सिंह और सुनील राजपूत के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि सभी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं