विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2018

राजस्थान : PWD का सहायक अभियंता एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालौर जिले के रानीवाड़ा में लोक निर्माण विभाग (PWD) में पदस्थापित सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

राजस्थान : PWD का सहायक अभियंता एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालौर जिले के रानीवाड़ा में लोक निर्माण विभाग (PWD) में पदस्थापित सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (सिरोही) के उपाधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जालौर के रानीवाड़ा में लोक निर्माण विभाग में पदास्थापित सहायक अभियंता हेमाराम बिश्नोई ने सड़क निर्माण में लगे एक ठेकेदार से बिल पास करने के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

सीएम योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाला पकड़ा गया

उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपये की पहली किश्त पूर्व में ही ले ली थी. आरोपी को आज रिश्वत की बकाया राशि एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com