विज्ञापन

राजस्थान में 4.50 करोड़ रुपए की सड़क हो गई लापता! PWD और ठेकेदार का गजब कारनामा

Barmer News: लोगों का कहना है कि कीचड़ के चलते बच्चों की स्कूल बस इस मोहल्ले में नहीं आती. सड़क पर फैले कीचड़ और गंदगी से लोग कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. योजनाओं के नाम पर सिर्फ कागजों में काम दिखा दिया जाता है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता. पढ़ें राजू माली की रिपोर्ट...

राजस्थान में 4.50 करोड़ रुपए की सड़क हो गई लापता!  PWD और ठेकेदार का गजब कारनामा
राजस्थान में गायब हो गई करोड़ों की लागत से बनी सड़क.
  • राजस्थान के बाड़मेर के बलदेव नगर में चार करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से बननी वाली सड़क गायब हो गई.
  • PWD ने तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए बोर्ड लगाया है जबकि असल में सड़क निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है.
  • बारिश में कीचड़ और गंदगी के कारण इलाके के बच्चे स्कूल बस से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं और बीमार हो रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाड़मेर:

राजस्थान के बाड़मेर शहर के बलदेव नगर इलाके में PWD का गजब कारनामा सामने आया हैं. महज एक महीने में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क गायब हो गई. अब यहां कीचड़, गंदगी और गढ्ढों के अलावा कुछ भी नहीं है. लेकिन PWD का दावा हैं यहां करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बन चुकी हैं. अगर सड़क नी है तो गई कहां. यह मामला हैरान कर देने वाला है. हुआ क्या जानें

ये भी पढ़ें- एक Email और खुल गया बाबा का डर्टी 'खेल'... दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद मामले में किए कई बड़े खुलासे

NDTV ने खोल दी बाड़मेर PWD की पोल

बाड़मेर के बलदेव नगर इलाके में टूटी सड़कों, सीवरेज और बरसाती पानी के जमाव से हालात बहुत खराब हैं. इलाके के लोगों का बुरा हाल है. जब यहां  मुख्यमंत्री अटल पथ योजना के तहत 4.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन किलोमीटर लंबी सीसी सड़क स्वीकृत हुई तो इन लोगों को रोशनी की एक किरण नजर आई थी. लेकिन यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. कागजों में तो सड़क बन भी चुकी है, PWD ने बोर्ड भी लगा दिया है. लेकिन असल में यहां न सड़क है और न ही इसे बनाने की शुरुआत हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क कहां गायब?

एनडीटीवी की टीम जब बलदेव नगर पहुंची, तो किसान कन्या छात्रावास जाने वाले रास्ते पर एक बोर्ड दखाई दिया. बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हैं कि इस सड़क की स्वीकृति 16 दिसंबर 2024 को दी गई और 15 अगस्त 2025 को कार्य पूर्ण हो गया. इसकी लागत 4.50 करोड़ रुपये. लेकिन हकीकत यह है कि यहां न तो सड़क बनी है और न ही कोई काम शुरू हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

कीचड़ और गंदगी से बीमार हो रहे लोग

इलाके के लोगों से बात करने पर और भी दर्दनाक तस्वीर सामने आई. लोगों ने बताया कि वे कीचड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं. बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं. कीचड़ के चलते बच्चों की स्कूल बस इस मोहल्ले में नहीं आती. सड़क पर फैले कीचड़ और गंदगी से लोग कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. योजनाओं के नाम पर सिर्फ कागजों में काम दिखा दिया जाता है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता.

Latest and Breaking News on NDTV

सुनिए नेताजी... सड़क नहीं, छलका बच्चे का दर्द

एक 9-10 साल के बच्चे नवांश ने बड़ी मासूमियत से शासन और प्रशासन से सवाल पूछते हुए कहा,"हमारे लिए सड़क कब बनेगी?" बच्चे ने बड़ी मासूमियत के साथ कहा कि इस इलाके में कई नेताओं और बड़े लोगों के घर हैं लेकिन हमारी तकलीफ किसी को दिखाई नहीं दे रही. ये नेता कभी MLA बनेंगे और आलीशान क्वाटर्स में रहेंगे, बड़े बंगलो में रहेंगे. लेकिन हमारा ध्यान कसी को नहीं हैं. ये नेता इस इलाके में आते भी हैं तो आंखे बंद करके चले जाते हैं. हमे स्कूल कई गालियां घूम कर जाना पड़ता हैं. बच्चे ने नेताओं और सरकार से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि प्लीज सड़क बनाएं. जो भी इस गंदे पानी के पास से गुजरता उसे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों हो रही हैं. उसके कई दोस्त भी बीमार हो गए हैं. छोटे से इस बच्चे ने पूरे मोहल्ले का दर्द बयां कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारी बोले- गलती हो गई

जब मामले में जब सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुराराम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्य की वजह से सड़क का काम रुका हुआ है. RUIDP सीवरेज का काम करवा रहा है. वहीं गलत बोर्ड लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह गलती से हुआ है. बोर्ड में संभावित कार्य पूर्ण होने की तिथि लिखनी थी, लेकिन ठेकेदार ने गलती से गलत तिथि लिख दी. इतना ही नहीं, बोर्ड दूसरी सड़क पर लगाया जाना था, लेकिन गलत जगह लगा दिया गया. चौधरी ने कहा कि ठेकेदार को इस सड़क के लिए अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

सिर्फ कागजों और बोर्ड पर बनी सड़क

दावे हकीकत सब अपनी जगह हैं. लेकिन फिलहाल इस इलाके में सड़क सिर्फ कागजों और बोर्ड पर बनी है. लोग आज भी खस्ताहाल रास्तों पर गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. अब देखना होगा कि इलाके में कब तक सीवरेज लाइन लगेगी औ कब सड़क बनेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com