विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

ओडिशा : 11 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, छह गिरफ्तार

पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावा एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटर, पांच मोबाइल फोन और 21 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है. 

ओडिशा : 11 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, छह गिरफ्तार
(प्रतीकात्मत तस्वीर)
बालासोर:

ओडिशा पुलिस ने बालासोर जिले में 11 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती और आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुवार को की गई.

पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी रेंज हिमांशु कुमार लाल और बालासोर के अधीक्षक सुधांशु शेखर सदांगी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सहदेवखुंटा थाना क्षेत्र में फूलदी के पास एक स्थान पर छापेमारी की गई. लाल ने कहा, '' पुलिस ने 11 करोड़ रुपये मूल्य की 10 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसे छह पॉलीथिन के पैकेट में बांध कर रखा गया था.''

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पांच स्थानीय और मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावा एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटर, पांच मोबाइल फोन और 21 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है. 

यह भी पढ़ें -
-- "स्‍टांप पेपर पर लड़कियों की नीलामी" : राजस्‍थान की घटना की जांच करेगी NCW की टीम

-- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर भारत ने कहा- हमारे कानून का पालना करना होगा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com