विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा तो पति को मिली धमकी, मेरठ हत्याकांड जैसा होगा हाल; पिस्तौल की बट मार किया घायल

बसई एन्क्लेव में एक महिला के प्रेमी ने उसके पति के सिर पर पिस्तौल की बट से कथित तौर पर वार किया.

पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा तो पति को मिली धमकी, मेरठ हत्याकांड जैसा होगा हाल; पिस्तौल की बट मार किया घायल
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में एक महिला के प्रेमी ने उसके पति के सिर पर पिस्तौल की बट से कथित तौर पर वार किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी ने महिला के पति को मेरठ जैसी घटना दोहराने की भी धमकी दी. मेरठ में पिछले महीने एक महिला और उसके प्रेमी ने उसके (महिला के) पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया था. 

आरोपी फिलहाल फरार

पुलिस के अनुसार, जैसे ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे आरोपी प्रेमी और महिला वहां से फरार हो गए. हरियाणा में झज्जर के खरमन गांव के कैब चालक मौसम द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मौसम ने पंजाब के मोगा की एक महिला से दो साल पहले शादी की थी. मौसम ने अपनी शिकायत में कहा कि चूंकि उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था, इसलिए दंपत्ति गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में रह रहे थे.

पत्नी को प्रेमी संग तो मिली धमकी

मौसम ने बताया, 'सोमवार को रात की ड्यूटी के बाद जब मैं सुबह करीब छह बजे घर पहुंचा तो मुझे मेरी पत्नी कमरे में नहीं मिली. जब मैं छत पर गया तो देखा कि मेरी पत्नी मेरे गांव के ही रहने वाले नवीन के साथ थी.' मौसम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, 'जब मैंने टोका तो नवीन ने पिस्तौल निकाली और मेरे सिर पर तान दी. उसने पिस्तौल की बट से मेरे सिर पर भी वार किया. पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने के बाद वे भाग गए.'

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com