विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2022

मध्‍य प्रदेश: भाजपा नेता ने पूर्व सैन्‍यकर्मी और उसके कर्मचारियों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल 

भाजपा के कथित नेता ऋतुराज चतुर्वेदी और उनके साथियों ने दुकान में घुसकर संचालक और उनके कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की.

मध्‍य प्रदेश: भाजपा नेता ने पूर्व सैन्‍यकर्मी और उसके कर्मचारियों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल 
मारपीट के दौरान दिनेश मिश्रा और उनके कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं. 
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में एक भाजपा नेता पर पूर्व सैन्‍यकर्मी के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप है. इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. पूर्व सैन्‍यकर्मी से मारपीट के आरोप में अमहिया थाने में मामला दर्ज किया गया है. भाजपा के नेता पर बार्बर शॉप में घुसकर पूर्व सैन्‍यकर्मी और दुकान में मौजूद कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. 

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व सैन्‍यकर्मी दिनेश मिश्रा बार्बर शॉप चलाते हैं. भाजपा के कथित नेता ऋतुराज चतुर्वेदी और उनके साथियों ने दुकान में घुसकर संचालक और उनके कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान दिनेश मिश्रा और उनके कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं. 

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया. मारपीट की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. इस घटना पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद थाने में धारा 452, 294 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें:

* "कब से टीआई हो?", थानेदार ने दिया नियम का हवाला तो भड़क गए मध्य प्रदेश के मंत्री; देखें Video
* बिहार पॉलिटिक्स: डेरेक बोले-"संसद सत्र जल्द खत्म करने के पीछे एक वजह ये भी थी", पढ़िये नेताओं के बयान
* "संसद की कार्यवाही पहले खत्म कर एक्सपोज हो गई बीजेपी" कांग्रेस ने PC कर बोला हमला

मध्‍य प्रदेश: अखबारों की जमीन पर बन गया सिटी सेंटर, गड़बड़झाले की होगी जांच  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com