 
                                            पत्नी से झगड़ा होने पर रामसेवक ने पत्नी का सिर खुरपी से काट दिया (प्रतीकात्मक चित्र)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                लखीमपुर खीरी: 
                                        उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव में एक व्यक्ति ने कथित रूप से आपसी झगड़े को लेकर खुरपे से अपनी पत्नी का सिर कलम कर दिया और कटा हुआ सिर लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम कस्बे में राम सेवक नामक व्यक्ति खेत में सब्जी की फसल काटने गया था. इसी बीच, उसका अपनी पत्नी उषा देवी (50) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. तैश में आए राम सेवक ने खुरपे से अपनी पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद राम सेवक अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर बेहजम पुलिस चैकी पहुंच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी वह मंजर देखकर हतप्रभ रह गए. बहरहाल, राम सेवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक राम सेवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम कस्बे में राम सेवक नामक व्यक्ति खेत में सब्जी की फसल काटने गया था. इसी बीच, उसका अपनी पत्नी उषा देवी (50) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. तैश में आए राम सेवक ने खुरपे से अपनी पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद राम सेवक अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर बेहजम पुलिस चैकी पहुंच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी वह मंजर देखकर हतप्रभ रह गए. बहरहाल, राम सेवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक राम सेवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
