विज्ञापन
This Article is From May 20, 2023

महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने वाला हाईप्रोफाइल बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली की एयरपोर्ट पुलिस ने हाई प्रोफाइल चीटर को किया गिरफ्तार, एयरहोस्टेस का लाखों का सामान हड़पने का आरोप

महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने वाला हाईप्रोफाइल बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने महिलाओं से दोस्ती करके और शादी का झांसा देकर ठगने के आरोपी अंशुल जैन को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

मेट्रोमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं को झांसा देकर अपने आपको किसी कंपनी का मालिक या जनरल मैनेजर बताकर पहले उनसे दोस्ती करने और फिर शादी का झांसा देकर लाखों की ज्वेलरी समान और एटीएम से कैश निकालकर हड़पने वाले एक हाईप्रोफाइल आरोपी को दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अंशुल जैन के रूप में हुई है. 

अंशुल जैन दुबई से आया है और फर्राटे से इंग्लिश बोलता है. वह फाइनेंस में एमबीए कर चुका है. उसे बेंगलुरु की रहने वाली एक एयर होस्टेस के साथ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर चीटिंग के मामले में पुलिस ने गोवा में छापा मारकर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनका करीब 18 लाख का गोल्ड, ज्वेलरी, सामान एटीएम कार्ड आदि लेकर एक शख्स भाग गया है. उसने पीड़िता को शादी के एक फंक्शन के लिए दिल्ली बुलाया था. 

आरोपी से करीब दो सप्ताह से महिला बातचीत कर रही थी. उसकी दोस्ती मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी. इस मामले की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज की थी.

एसीपी वीरेंद्र मोर के निर्देशन में एसएचओ यशपाल, सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम 10 दिनों तक छानबीन करती रही और आखिरकार अंशुल जैन के बारे में पता चल गया. पुलिस टीम गोवा पहुंचकर उसे दबोचने में कामयाब हो गई. 

पुलिस ने पीड़ित महिला का सामान और ज्वेलरी बरामद कर ली. उसकी और भी महंगे गिफ्ट आइटम जो वह शादी में देने के लिए लाई थी, की बरामदगी होना अभी बाकी है.

अंशुल जैन पर पहले भी उदयपुर में इसी तरह की एक एफआईआर दर्ज है. उस मामले में उसने एक तलाकशुदा एयर होस्टेस के साथ इसी तरह की चीटिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वह उस महिला को होटल में छोड़कर सामान लेकर फरार हो गया था. 

उस पर गुड़गांव में भी एफआईआर दर्ज है. वह जिस गाड़ी से सामान लेकर भागा था, वह गाड़ी गुरुग्राम से चोरी की गई थी. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वह बहुत सारी लड़कियों के संपर्क में है. चीटिंग के पैसे से वह अपनी लग्जरी लाइफ जीता है और मेट्रोमोनियल साइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट करके उनसे लाखों ठग लेता है. आम तौर पर महिलाएं कम्प्लेंट करने से बचती हैं, जिसका उसे फायदा मिलता है. 

इस मामले में भी अंशुल ने एयर होस्टेस को शादी का झांसा दिया था और अपने परिवार से मिलाने के लिए दिल्ली बुलाया था. एयर होस्टेस आरोपी के रिश्तेदारों के लिए महंगी गिफ्ट लेकर आई थी. वह शादी का फंक्शन अटेंड करने के लिए ज्वैलरी पहनकर भी आई थी. जैसे ही उसने सारा सामान और बैग अंशुल की गाड़ी में रखा, उसने गाड़ी के पंक्चर होने का बहाना बनाकर एयर होस्टेस को गाड़ी से उतारा और कार लेकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की.

यह भी पढ़ें -

यूपी में शादी के नाम पर 3 लड़कियों ने 70 लड़कों को ठगा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

दिल्ली: मैट्रिमोनियल साइट से ठगी, पुलिस ने 3 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com