देश में इन दिनों हनी ट्रैप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक केस हरियाणा के गुरुग्राम से भी सामने आया है. जहां एक महिला को पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया जब एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की है. जब पुलिस ने उसे शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तो महिला ने 1 दिन का समय मांगा लेकिन उसके बाद वह महिला दोबारा पुलिस थाने नहीं गई.
पुलिस ने पूरे मामले का जांच किया और महिला को बातचीत के लिए थाना बुलाया. उसी दिन युवक ने भी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि यह महिला जब पुलिस स्टेशन आई थी उसके बाद से उसे वो लगातार ब्लैकमेल कर रही है. युवक की शिकायत के बाद जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि इस महिला ने फरुखनगर थाने में भी इसी तरह की एक शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने जांच किया तो पाया कि इस महिला ने एक युवक के साथ मिलकर बंबल एप के जरिए पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है साथ ही इन दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं