- लोगों ने एक शिकारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
- दो फरार शिकारियों की तलाश की जा रही
- ग्रेटर नोएडा पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे
शिकारियों ने नौ राष्ट्रीय पक्षी मोर को गर्दन मरोड़कर मौत के घाट उतारा दिया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य शिकारियों की तलाश में जुटी है. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में नौ राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में खेतों में पाए गए. उन्हें शिकारियों ने गर्दन मरोड़कर मार दिया था. यह वारदात ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर जादौन गांव में हुई. ग्रेटर नोएडा पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे.
जब शिकारी मृत मोरों को ले जाने लगे थे, तभी ग्रामीणों की नज़र इन पर पड़ गई और उन्होंने शिकारियों को घेर लिया. लोगों ने एक शिकारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो शिकारी फरार हो गए.
वन विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता किया जा रहा है कि शिकारी मोरों का शिकार किस उद्देश्य से कर रहे थे. खेतों में मृत मिले मोरों को गर्दन मरोड़कर मारा गया था. यह घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर जादौन गांव में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और फिर वन विभाग की टीम को बुलाया गया. इसके बाद मृत मोरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी मोरों को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया जाएगा.
पुलिस ने मोरों के फरार शिकारियों की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने एक शिकारी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार हाईवे के किनारे टेंट लगाकर रहने वाले आरोपी आयुर्वेदिक दवाओं का कारोबार करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं