विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

ग्राहकों की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उगाही करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस

पुलिस के अनुसार, जबरन वसूली का पैसा चीन, हांगकांग और दुबई के खातों में क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली, जोधपुर, गुरुग्राम और देश के अन्य हिस्सों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ग्राहकों की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उगाही करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस
तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उगाही करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने फर्जी ऋण ऐप के जरिए प्राप्त की गई लोगों की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उनसे कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' (आईएसएसओ) इकाई ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. यह गिरोह एक मोबाइल ऐप ‘कैश एडवांस' के जरिए कथित तौर पर ऋण की पेशकश करता था, लेकिन वास्तव में वह ऐप का इस्तेमाल उपयोगकर्ताओं के फोन में मैलवेयर डालकर उनके निजी डेटा तक पहुंचने के लिए करता था.

पुलिस के अनुसार, जबरन वसूली का पैसा चीन, हांगकांग और दुबई के खातों में क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली, जोधपुर, गुरुग्राम और देश के अन्य हिस्सों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com