
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके की है. पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक महिला और उनकी तीन बेटियां है. सभी का शव फांसी से लटका हुआ मिला है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार घटना का पता सुबह-सुबह उस वक्त चला जब महिला का पति नाइट शिफ्ट करने के बाद घर लौटा. घर लौटते ही उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला. जब उसने खिड़की से अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, उसने देखा कि उसकी पत्नी और तीन बेटियां घर में फंदे से लटकी हुई थीं. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस फिलहाल इस मामले की गहन जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं