विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

सूप में नींद की गोलियां डालकर घरेलू सहायक ने घर में चोरी की; गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) रजनीश वर्मा ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

सूप में नींद की गोलियां डालकर घरेलू सहायक ने घर में चोरी की; गिरफ्तार
आरोपी नेपाल के काठमांडू के रहने वाले हैं.
नोएडा:

नोएडा की सनवर्ल्ड सोसायटी में रहने वाले एक परिवार के लोगों को सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर घर से लाखों रुपए का सामान चोरी करके भागने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) रजनीश वर्मा ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि घर में बेहोश पड़े लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों आरोपी नेपाल के काठमांडू के रहने वाले हैं. वर्मा ने बताया कि सनवर्ल्ड सोसायटी में एक परिवार के यहां एक घरेलू सहायक नरेश बहादुर चार वर्ष से काम कर रहा था. एक हफ्ते पूर्व बहादुर का एक दोस्त उसके पास रहने आया. नेपाली घरेलू सहायक फ्लैट मालिक के फ्लैट में ही रहता था.

ये भी पढ़ें : "पहले अपने घर के बाहर..." : 'एंटी-करप्शन' बोर्ड को लेकर सिद्धारमैया का CM बोम्मई पर तंज

वर्मा ने बताया कि रविवार शाम को घरेलू सहायक ने अपने साथी संग मिलकर गृह स्वामी और उनके परिवार के लोगों को सूप में नशीला पदार्थ पिला दिया. जब वे लोग बेहोश हो गए तो उसने अपने साथी की मदद से घर में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात और अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि दोनों चोरी करके जा रहे थे, तभी सोसाइटी के गार्ड को शक हुआ. इस दौरान गार्ड ने एक को पकड़ लिया. उनके पास से चोरी के सामान और नकदी बरामद की गई.

VIDEO: सद्गुरु और असम के CM की जंगल सफारी पर विवाद, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com