विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

दिल्‍ली पुलिस ने अपने ही दो पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार, बेहद दिलचस्‍प है मामला

दिल्‍ली पुलिस ने अपने ही दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी एक बिजनेसमैन के घर पर फर्जी इनकम टैक्‍स अधिकारी बनकर पहुंचे थे.

दिल्‍ली पुलिस ने अपने ही दो पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार, बेहद दिलचस्‍प है मामला
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) के दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात है कि दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने वाली कोई और एजेंसी नहीं बल्कि दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल है. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी एक बिजनेसमैन के घर पर फर्जी इनकम टैक्‍स अधिकारी (Fake Income Tax Officers) बनकर पहुंचे थे. हालांकि दोनों पर परिवार को शक हुआ. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. 

दिल्‍ली पुलिस को इस मामले में गुरुवार को शिकायत मिली थी. जानकारी के मुताबिक, प्रीत विहार इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन के घर पर दोनों पुलिसकर्मी इनकम टैक्‍स अधिकारी बनकर के पहुंचे थे. 

आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी बिजनेसमैन के घर से कुछ डॉक्‍यूमेंट और मोबाइल फोन लेकर गए. दोनों ने बिजनेसमैन के परिवार से काफी ज्‍यादा डिमांड की थी. हालांकि परिवार के लोगों को उन पर शक हुआ. इसके बाद जब परिवार ने विरोध जताया तो दोनों आरोपी मौके से रफूचक्‍कर हो गए 

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो पता चला की बिजनेसमैन के घर पर रेड करने वाले और कोई नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के ही दो जवान हैं. दोनों आरोपियों में से एक प्रीत विहार थाने में हेड कांस्टेबल है तो दूसरा ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल है. 

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :

* ISI का मोहरा आतंकी गौरी कैसे चला रहा पाकिस्तान से भारत को चकमा देने का 'ISIS मॉड्यूल'?
* मनीष सिसोदिया तिहाड़ से हुए रिहा, केजरीवाल के घर पहुंचे
* दिल्ली पुलिस का 'किलर मांझे' के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 12143 रोल बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: