दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने एक साइबर स्टाकर (Cyber Stalker) को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीसीए का छात्र है, जो बीसीए की ही एक छात्रा को परेशान कर रहा था. आरोपी अंकित कुमार उत्तम नगर में रहता है. उसने जनकपुरी में दाखिला लिया था. पुलिस ने आईपी, पते और मोबाइल नंबरों के आईपीडीआर, सीडीआर और सीएएफ हासिल कर उसे उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है.
द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया, "उत्तम नगर की रहने वाली एक बीसीए की छात्रा ने साइबर पुलिस स्टेशन द्वारका में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि इसी साल एक अप्रैल को उसे कई लोगों से कई अश्लील कॉल आये. उसने अपने दोस्त के साथ इस घटना पर चर्चा की, उसे पता चला कि उसके नाम और तस्वीरों का प्रयोग करके एक नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया था."
लड़की के मुताबिक उसके मोबाइल नंबरों के साथ-साथ अश्लील जानकारी भी अपराधी द्वारा एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई है. उसके कारण शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं और लोग उसे पैसे ऑफर कर रहे हैं.
फरीदाबाद: साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 262 वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़
जांच के दौरान एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी हासिल की गई और उसके आईपी, पते और मोबाइल नंबरों के आईपीडीआर, सीडीआर और सीएएफ प्राप्त किए गए. इसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर से 22 साल के आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित कुमार ने खुलासा किया कि उसकी प्रेमिका और शिकायतकर्ता पक्के दोस्त हैं, जो आरोपी को पसंद नहीं था. आरोपी को शिकायतकर्ता और उसकी लाइफ स्टाइल भी पसंद नहीं है. आरोपी की दोस्त उसके मना करने के बावजूद शिकायतकर्ता के घर पार्टी के लिए गई. इस बात को लेकर आरोपित अंकित कुमार और शिकायतकर्ता में आपस में कहासुनी हो गई और शिकायतकर्ता ने प्रेमिका के सामने ही उसका अपमान कर दिया.
दो लाख की रिश्वत लेने 1750 किलोमीटर दूर पहुंचा दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
जिस पर आरोपी ने शिकायतकर्ता से बदला लेने की सोचकर योजना बनाई. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिकायतकर्ता की कुछ तस्वीरें लीं और उन्हें एडिट किया. इसके बाद, उसने उसके नाम और तस्वीरों का उपयोग करके एक नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. अकाउंट में शिकायतकर्ता के जानकारों के नंबरों को अश्लील मैसेज के साथ जोड़ा. उसने शिकायतकर्ता के फर्जी अकाउंट से उसके जानकारों को अश्लील मैसेज भेजे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं