उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक एनकाउंटर के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस एनकाउंटर (Encounter) में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों का नाम शक्ति और सचिन है. पुलिस के मुताबिक शक्ति के खिलाफ 18 आपराधिक मामले (Criminal cases) अलग-अलग थानों में दर्ज हैं, जबकि सचिन के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं. इस एनकाउंटर में शक्ति के पैर में गोली लगी है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि ज्योति नगर थाना इलाके में दो बदमाश आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने लोनी गोल चक्कर के पास ज्योति नगर थाने में के अंबेडकर कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड पर रात में बैरिकेडिंग की. 21 और 22 अक्टूबर की आधी रात 2 बजे के करीब जब पुलिस ने बदमाशों को बाइक पर आते देखा और रुकने को कहा तो बदमाश रुकने की बजाय भागने लगे और उन्होंने गोली भी चला दी जवाबी कार्यवाही में शक्ति नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें :
- ग्राउंड रिपोर्ट : दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण, पंजाब में किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पा रही AAP सरकार
- प्रयागराज में ब्लड प्लेटलेट्स की जगह 'मौसंबी जूस' चढ़ाने से हुई मौत के मामले में 10 गिरफ्तार
- दिल्ली में ACP की बेटी ने पार्किंग कर्मचारी पर चढ़ाई कार, केस दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं
देश के 12 राज्यों में डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्यादा 20 मौतें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं