विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

CBI ने सीनियर अधिकारी की ओर से घूस लेते हुए बिचौलिए को पकड़ा

CBI ने जांच एजेंसी के एक सीनियर अधिकारी की ओर से भारी रिश्वत लेते हुए एक बिचौलिए को पकड़ा. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी.

CBI ने सीनियर अधिकारी की ओर से घूस लेते हुए बिचौलिए को पकड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

CBI ने जांच एजेंसी के एक सीनियर अधिकारी की ओर से भारी रिश्वत लेते हुए एक बिचौलिए को पकड़ा. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. बिचौलिए द्वारा जांच दल को अधिकारी के बारे में बताए जाने के बाद संदेह के घेरे में आए अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

जिस बिचौलिये का नाम राजेश ढांडा है, जोकि 25 लाख रुपये की घूस ले रहा था. यह बिचौलिया एडिशनल डायरेक्टर चंद्रशेखर के लिए घूस ले रहा था. राजेश लुधियाना का रहने वाला है और ADG चंद्रशेखर की तैनाती भी लुधियाना में ही है. जानकारी के मुताबिक एक केस के सिलसिले में 3 करोड़ रुपये की डील हुई थी. इसी डील की पहली किश्त के तहत राजेश को 25 लाख रुपये दिए गए थे.  

फिलहाल चंद्रशेखर और राजेश को सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय लाया गया है और सीबीआई की एक टीम नोएडा, दिल्ली समेत कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com