
गाजियाबादः सेना के जवान ने तीन युवकों को पीटा, एक की मौत.
गाजियबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर (Muradnagar) में मारपीट का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. मामूली सी बात पर एक सेना के जवान ने लोहे की पाइप और डंडों से तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जवान के दो साथियों ने भी इस घटना में उसका साथ दिया. मारपीट में बुरी तरह से जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस (Ghaziabad Police) ने आरोपी जवान समेत उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना दो दिन पहले मुरादनगर में गंग नहर के समीप की है.
ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में सेना एक जवान नितिन ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर की एक शख्स की हत्या,खाना खाने के दौरान टोकने को लेकर हुआ था 2 पक्षों में झगड़ा,तीनों आरोपी गिरफ्तार pic.twitter.com/WUbCcI6gUk
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 4, 2021
यह भी पढ़ें
धोखाधड़ी मामले में अभिनेता डीनो मोरिया और अहमद पटेल के दामाद की संपत्ति जब्त
पुलिस के मुताबिक सेना का जवान नितिन और उसके दो साथी अश्वनी और आकाश गंग नहर के पास खाना खा रहे थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने उन लोगों को टोक दिया. दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, नितिन को इतना गुस्सा आ गया कि उसने पास में पड़ी लोहे की पाइप उठा ली. अश्वनी और आकाश ने भी पास में पड़े पर डंडे उठा लिएऔर युवकों को पीटना शुरू कर दिया. घटना में एक युवक को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई.
मुंबई : नौकरी देने के नाम पर 45 लोगों से ठगे 2 करोड़ 47 लाख, चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने आज मामले में नितिन और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी केके पांडेय ने बताया कि घटना का सीसीटीवी मिला है. जिसमें पहले नहर किनारे बैठे आरोपियों को टोकते हुए नजर आ रहे सेवादार दिखाई दे रहे हैं वही फुटेज में आरोपियों के खाने-पीने के समान के पास एक बोतल भी पड़ी नजर आ रही है. दूसरे सीसीटीवी फुटेज में मारपीट और आरोपियों के भागने के साथ मौके पर अफरा तफरी दिखाई दे रही है.