विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

दिल्ली: भजनपुरा में आधी रात हुई गोलीबारी में 36 वर्षीय अमेज़न मैनेजर की मौत

पुलिस के अनुसार, दोनों भजनपुरा इलाके में सुभाष विहार के पास मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे जब हमलावरों ने उन्हें रोक लिया.

दिल्ली: भजनपुरा में आधी रात हुई गोलीबारी में 36 वर्षीय अमेज़न मैनेजर की मौत
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न में मैनेजर के पद पर कार्यरत नई दिल्ली के एक 36 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि हरप्रीत गिल पर पांच लोगों ने तब गोलियां चलाईं, जब वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार, दोनों भजनपुरा इलाके में सुभाष विहार के पास मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे जब हमलावरों ने उन्हें रोक लिया.

एक गोली हरप्रीत के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त गोविंद सिंह के दाहिने कान पर गोली लगी. सिंह का इलाज फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A गठबंधन के जवाब में NDA की बैठक तय, मुंबई में एक ही तारीख को दोनों पक्षों की बैठक

ये भी पढ़ें : "पूरा लद्दाख जानता है...": चीन के नया नक्शा जारी करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com