राजधानी दिल्ली (Delhi) के खान मार्केट (Khan Market) में 20 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात 8 बजे हुई. जानकारी के अनुसार आकाश नामक युवक को एक शख्स ने चाकू मार दी. पुलिस आकाश को घायल अवस्था में अस्पताल ले कर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में तीन लोगों ने 18 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया था कि पीड़ित को पीसीआर वैन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया था कि युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया था कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं