विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2022

उत्तर प्रदेश : 12 साल का बच्चा निकला डबल मर्डर और लूट का मास्टरमाइंड

गाजियाबाद पुलिस ने आज खुलासा किया है कि इस लूट और डबल हत्याकांड को 4 लोगों ने अंजाम दिया था. हैरानी की बात यह है कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड महज 12 साल का एक बच्चा था.

उत्तर प्रदेश : 12 साल का बच्चा निकला डबल मर्डर और लूट का मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि इस लूट और डबल हत्याकांड को 4 लोगों ने अंजाम दिया था.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि इस लूट और हत्या कांड का मास्टरमाइंड महज 12 साल का एक बच्चा था. पैसों के लिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में 22 नवंबर को एक बुजुर्ग दंपत्ति इब्राहिम और हाजरा की हत्या कर दी गई थी. इसी के साथ घर में लूट भी हुई थी. पुलिस के लिए यह चैलेंजिंग टास्क था.

गाजियाबाद पुलिस ने आज खुलासा किया है कि इस लूट और डबल हत्याकांड को 4 लोगों ने अंजाम दिया था. हैरानी की बात यह है कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड महज 12 साल का एक बच्चा था. यह 12 साल का बच्चा इलाके में कबाड़ी की फेरी लगाता है. मरने वाला इब्राहिम बड़ा कबाड़ी था. इस बच्चे को जानकारी हुई थी कि इब्राहिम ने बड़ा माल बेचा है. जिसके बाद उसके घर पर काफी पैसे हैं. जिसको लेकर उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. 

पुलिस ने इस वारदात में शामिल मंजेश और शिवम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग बच्चा भी गिरफ्तार है. वहीं एक आरोपी संदीप अभी फरार है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 12 हजार एक मोबाइल एक सोने की चेन बरामद की है. पुलिस के मुताबिक यह इनका पहला अपराध है. वही महज 12 हजार रुपए एक मोबाइल और एक चेन के लिए जिस तरीके से बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई इस मामले को लेकर पुलिस और जनता भी हैरान है.

ये भी पढ़ें : MP : शादी से मना किया तो प्रेमी ने लात-घूंसों से पीटा, सड़क किनारे घंटों पड़ी रही प्रेमिका; VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें : बिहार के हाजीपुर में बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com