विज्ञापन

रोहित -कोहली नहीं, यह खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा गेम चेंजर, युवराज सिंह ने बताया

Yuvraj Singh on game changer of Indian Cricket: युवराज सिंह ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा गेम चेंजर मानते हैं.

रोहित -कोहली नहीं, यह खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा गेम चेंजर, युवराज सिंह ने बताया
Yuvraj Singh react on game changer of Indian Cricket

Yuvraj Singh Picks game changer of Indian Cricket: भारत के पूर्व दिग्ग्ज बल्लेबाज युवराज सिंह ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा गेम चेंजर मानते हैं. युवी ने करली टेल्स कामिया जानी के यू-ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उस क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया है. इंटरव्यू में युवी ने हार्दिक पंड्या को भारतीय क्रिकेट का गेम चेंजर करार दिया है. दरसअसल, इंटरव्यू में युवी ने हार्दिक (Yuvraj Singh on Hardik Pandya) को लेकर सवाल किया गया जिसपर पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक को भारतीय क्रिकेट का गेम चेंजर करार दिया है. इसके अलावा युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम क्रिकेटर करार दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@mufaddal_vohra

हार्दिक पंड्या की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर ने (Hardik Pandya Profile - Cricket Player India - ESPNcricinfo)अबतक वनडे में 1904 रन बनाए हैं तो वहीं, टी-20 में हार्दिक के नाम 1812 रन दर्ज है. वनडे में हार्दिक ने 91 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 94 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

वहीं, इंटरव्यू में युवराज ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को लेकर बात की और कहा कि, "जब भी इन दोनों को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो वह काफी नर्वस हो जाते हैं". युवी ने दोनों को लेकर बात की और कहा, "मैं अभिषेक और शुभमन को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं..लेकिन जब मैं बैटिंग करता था तो मेरी मां घबरा जाती थीं, अब  वे बल्लेबाजी करते हैं तो मैं घबरा जाता हूं, नर्वस हो जाता हूं. जब वे बड़े हो रहे थे तो मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है."

इसके साथ-साथ युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदाज माना है. युवी ने कहा कि, "विश्व क्रिकेट में इस समय युवराज सिंह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं और सभी के चहेते हैं. मेरी मां भी बुमराह को पसंद करती हैं. जस्सी जैसा कोई नहीं.'  वहीं, बता दें कि हाल ही में अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में 40 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है तो वहीं, दूसरी ओर आईपीएल में गिल लगातार रन बना रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: