विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

विश्व टी-20 के लिए युवराज सिंह को टीम इंडिया का हिस्‍सा होना ही चाहिए : गावस्कर

विश्व टी-20 के लिए युवराज सिंह को टीम इंडिया का हिस्‍सा होना ही चाहिए : गावस्कर
टीम इंडिया के बल्‍लेबाज युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को आगामी आईसीसी विश्व टी-20 में उसी टीम को बनाये रखना चाहिए जिसने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

गावस्कर ने विश्व टी-20 के लिये भारतीय टीम के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं विश्व टी-20 में भी इस अंतिम एकादश को खेलते हुए देखना चाहूंगा।’ भारत ने रविवार को तीसरे टी-20 में सात विकेट से जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप किया। इससे वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गया है।

गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि युवराज सिंह को विश्व टी-20 टीम का अहम हिस्सा होना चाहिए। इस पूर्व कप्तान ने एनडीटीवी से कहा, ‘युवराज ने ऑस्ट्रेलिया में विकेट लिये। उपहाद्वीप में वह अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। युवराज ने अपनी ताकत नहीं खोयी है। भारत को उसके मामले में धैर्य बरतना होगा। युवराज जब चलता है तो वह अहम भूमिका निभाता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, टी-20 वर्ल्‍ड कप, सुनील गावस्‍कर, टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया, Yuvraj Singh, T-20 World Cup, Sunil Gavaskar, Team India, Team Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com