भारतीय टीम को हाल ही में आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अबतक सफेद गेंद में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धुल को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट चिंतित थे कि रेड बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कैसा होगा, लेकिन युवा बल्लेबाज ने रणजी मुकाबले में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़कर लोगों को इसका भी जवाब दे दिया है.
धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करते हुए पहली पारी में सर्वप्रथम 150 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके पश्चात् उन्होंने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 202 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्का की मदद से 113 रन बनाए. धुल के इस उम्दा प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली की टीम तमिलनाडु के खिलाफ यह अहम मुकाबला ड्रा कराने में कामयाब रही.
IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, चाहर के बाद यह स्टार क्रिकेटर भी हुआ बाहर
बेहतरीन लय में चल रहे युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करने की इच्छा जताई है. इसके अलावा उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का भी सामना करने की इच्छा जताई है.
भारतीय युवा बल्लेबाज ने एएनआई को दिए एक खास इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि, 'मैं इस लीग में उतरने के लिए काफी उत्सुक हूं. नीलामी के दौरान मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली की टीम उनपर जरुर बोली लगाएगी. मैं टीम के मुख्य कोच पोंटिंग से मिलने और उनसे सीखने के लिए काफी उत्सुक हूं.'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'आईपीएल में मैं इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करना चाहता हूं. वह तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल के दौरान अगर मुझे अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करने का मौका मिलता है तो मैं डेविड वॉर्नर के साथ मैदान में उतरना चाहूंगा.'
टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं