विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

डोप टेस्ट में फेल रहने पर पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह पर तीन महीने का बैन

डोप टेस्ट में फेल रहने पर पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह पर तीन महीने का बैन
यासिर शाह की फाइल तस्वीर
दुबई: पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को पिछले साल डोप परीक्षण में विफल रहने पर गलती स्वीकार करने के बाद तीन महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के नियम 2.1 के उल्लंघन का दोष स्वीकार करने के बाद यासिर शाह को क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से तीन माह के लिए निलंबित किया गया है।' विज्ञप्ति के अनुसार, 'शाह ने 12 नवंबर 2015 को यूएई के अबु धाबी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच समाप्त होने के बाद आईसीसी प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण कार्यक्रम के तहत यूरिन सैंपल मुहैया कराया था।'

इसमें कहा गया, 'उसके नमूने की जांच की गई और इसमें क्लोरटेलिडोन पाया गया। यह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची के तहत विशिष्ट पदार्थ है और इस पर प्रतियोगिता के दौरान और इतर दोनों में प्रतिबंध है।' आईसीसी ने कहा, 'शाह ने उल्लंघन स्वीकार किया है और तीन माह का निलंबन लगाया गया है, जो 27 दिसंबर, 2015 से लागू होगा, जिस दिन उसे अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था। शाह 27 मार्च 2016 को क्रिकेट में वापसी के पात्र होंगे।'

आईसीसी ने हालांकि स्वीकार किया कि शाह ने जानबूझकर यह गलती नहीं की और उसने दवा अपने रक्तचाप के इलाज के लिए ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासिर शाह, आईसीसी, डोप टेस्ट, क्रिकेट, पाकिस्तान, Yasir Shah, ICC, Dope Test, Cricket, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com