
- यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 173 रन बनाकर अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया है.
- जायसवाल को दोहरा शतक लगाने के लिए दूसरे दिन 23 रन और बनाने होंगे जो उनके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.
- अगर दोहरा शतक पूरा हुआ तो जायसवाल विनोद कांबली और मयंक अग्रवाल को दोहरे शतक की सूची में पीछे छोड़ देंगे.
Yashasvi Jaiswal Upcoming Milestone: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की मैराथन पारी के दम पर भारत ने पहले दिन स्टंप्स पर 318 रन बनाए. जायसवाल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड्स तोड़े. दिन की समाप्ति पर जायसवाल 173 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन जायसवाल को अपना दोहरा शतक लगाने के लिए 23 रन और बनाने होंगे. पिच से गेंदबाजों को पहले दिन कोई मदद नहीं मिली है, ऐसे में जायसवाल, जो शानदार लय में नजर आए, उनके पास दोहरा शतक जड़ने का बेहतरीन मौका होगा. अगर जायसवाल दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह विनोद कांबली और मयंक अग्रवाल को एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे.
कांबली-मयंक छूटेंगे पीछे
जायसवाल ने भारत के लिए 26 टेस्ट में दो दोहरे शतक जड़े हैं. शानिवार को अगर वह 23 रन और जोड़ लेते हैं तो यह उनका टेस्ट में तीसरा दोहरा शतक होगा. भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जायसवाल कांबली और मयंक को पीछे छोड़ देंगे और चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. भारत के लिए कांबली ने 17 मैचों में 2 दोहरे शतक जड़े हैं. जबकि मयंक अग्रवाल ने 21 मैचों में दो दोहरे शतक जड़े थे. वहीं पुजारा ने 103 टेस्ट में भारत के लिए 3 दोहरे शतक जड़े हैं.
शास्त्री और कपिल देव भी छूट सकते हैं पीछे
24 की उम्र तक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. वहीं जायसवाल इस लिस्ट में काफी पीछे हैं. लेकिन वह रवि शास्त्री और कपिल देव को पीछे छोड़ने के मुहाने पर हैं. जायसवाल के नाम 26 मैचों की 48 पारियों में 2418 रन हैं. जायसवाल शानिवार को 66 रन और जोड़ते हैं तो वह 24 की उम्र से पहले सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शास्त्री और कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे. रवि शास्त्री ने भारत के लिए 54 मैचों में 24 की उम्र से पहले 2463 रन बनाए थे. जबकि कपिल देव ने भारत के लिए खेले 62 मैचों में 2483 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: जायसवाल ने जड़ा 7वां शतक, क्रिकेट जगत नहीं भूल पाएगा ये 7 बड़े रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: एशिया कप ट्रॉफी विवाद: आईसीसी से बाहर किए जाएंगे मोहसिन नकवी? BCCI उठाने जा रही यह अगला कदम- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं