Virat Kohli Childhood: रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर विराट कोहली के बचपन की यादों का पिटारा लेकर आया है. जिसमें स्टार आरसीबी बल्लेबाज़ के बचपन से जुड़ी कुछ स्पेशल यादों को दिखाया गया है. विराट कोहली क्योंकि दिल्ली के ही रहने वाले हैं. ऐसे में उनके फैंस हर समय उनके बारे में, उनके बचपन की शरारतों के बारे में जानने में बड़ी दिलचस्पी रखते हैं. इसी बीच आरसीबी (RCB) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें विराट के बचपन के दोस्त शलज सोंधी कुछ ख़ास बातें बता रहे हैं. इसी में उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे क्रॉस कंट्री के दौरान जब बाकी सारे प्लेयर्स दौड़ रहे होते थे और विराट पीछे रह जाते थे तब वे साइकिल वाले मिल्कमैन से कहते थे कि वहां आगे तक छोड़ दो, और वो उन्हें छोड़ भी देते थे, इसके बाद विराट बाकी सब खिलाड़ियों से आगे निकल जाते थे और सर (राजकुमार शर्मा) जब देखते तो बड़े खुश हो जाते थे कि विराट तो सबसे आगे है. ऐसा कहकर शलज हंसने लगते हैं.
इसके अलावा विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इस वीडियो में बता रहे हैं कि कोहली बचपन से ही शरारती हुआ करते थे. इस वीडियो में उनकी शरारतों का कलेक्शन बेहतरीन ढंग से किया गया है.
Stories from Virat Kohli's childhood in Delhi
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 5, 2023
We met Virat's first coach Rajkumar Sharma, childhood friend Shalaj & his mother, and they tell us beautiful unheard anecdotes from Virat's early days as a budding cricketer in Delhi, on @HombaleFilms brings to you Bold Diaries.… pic.twitter.com/wzbpeoTxfu
बता दें कि लोग विराट के गेम को तो पसंद करते ही हैं बल्कि उनकी पर्सनेलिटी के भी कायल हैं. उनके स्टाइल को भी लोग कॉपी करते हैं. साथ ही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि विराट दिल्ली में ही पले बड़े हैं, बचपन उनका यहीं पर बीता है, ऐसे में ये वीडियो उनके चाहने वालों के लिए और भी ख़ास बन जाता है. वीडियो में विराट कोहली के दोस्त शलज सोंधी की मम्मी भी हैं जो ये बता रही हैं कि कैसे बचपन में मदन लाल क्रिकेट एकेडमी में एक मैच के दौरान ग्राउंड में लगे एक फिल्मी पोस्टर को देखकर विराट ने कहा था "कि देखना एक दिन मैं इतना बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हीरोइन से शादी करूंगा." और असल में ऐसा होता भी है.
वहीं आरसीबी ने विराट के चाइल्डहुड से जुड़े इस सेगमेंट में उनके बचपन की बहुत सी यादें शेयर की हैं. साथ ही किंग कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से बातचीत को भी दिखाया गया है. इसके अलावा विराट के बचपन की स्क्रैपबुक की झलक भी इसमें दिखती है. जिसमें विराट ने बचपन में ही ये बता दिया था कि वे इंडियन क्रिकेटर बनना चाहते हैं. और ऐसा हुआ भी, आज विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जो उपलब्धियां, जो रूतबा और जो परफॉर्मेंस उन्होंने भारत के लिए दी हैं. वो किसी से छुपी नहीं है.
विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक दर्ज हैं. जो कि विश्व में भारत के ही सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा हैं. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 100 शतक लगाए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं