विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज को किया रद्द, जानें क्या है कारण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड से इसको लेकर आग्रह किया था कि व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए इस सीरीज को रद्द किया जाए. खबर की मानें तो दोनों ही बोर्ड इस सीरीज को आगे शेड्यूल करने के विकल्प तलाश रहे हैं.

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज को किया रद्द, जानें क्या है कारण

पाकिस्तान ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले नीदरलैंड्स के अपने दौरे को रद्द कर दिया है. पाकिस्तान ने व्यस्त शेड्यूल का हवाला दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड से इसको लेकर आग्रह किया था कि व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए इस सीरीज को रद्द किया जाए. खबर की मानें तो दोनों ही बोर्ड इस सीरीज को आगे शेड्यूल करने के विकल्प तलाश रहे हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने 2022 में रॉटरडैम में अपनी सीडब्ल्यूसी सुपर लीग सीरीज के बाद नीदरलैंड्स का दौरा करने के संकेत दिए थे और मई 2023 के शुरुआत में तीन टी20 मैचों की सीरीज की योजना बनी थी. पाकिस्तान को इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है और उससे पहले टीम के नीदरलैंड्स के दौरे की योजना बन रही थी. पाकिस्तान को अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है, ऐसे में टीम के पास काफी कम समय बचता है. ऐसे में पाकिस्तान ने इस सीरीज के शेड्यूल में बदलाव की मांग की है.

रिपोर्ट के अनुसार, केएनसीबी के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलैंड लेफेब्रवे ने कहा,"हम स्पष्ट रूप से निराश हैं लेकिन निश्चित रूप से हम स्थिति को समझते हैं और आशावादी बने हुए हैं कि घर या बाहर सीरीज खेलने के लिए एक नई विंडो मिल जाएगी."

बता दें, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में दोनों ही टीमें सामने आई थीं और इस दौरान पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. वहीं अब सभी टीमों की नजरें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप पर लगी हैं. इस टी20 विश्व कप से पहले सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच होने वाली यह सीरीज उसी तैयारी का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: Haris Rauf: "उसे एक दिन में...", हारिस रऊफ पर एक्शन में पीसीबी, लग सकता है बड़ा झटका

यह भी पढ़ें: "किट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं.." तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने याद किए संघर्ष के दिन, टीम में लंबे समय तक बने रहने की कोशिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com