विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद कैफ ने कह दी इंग्लैंड टीम को लेकर यह बड़ी बात

World Cup 2023: रविवार को अफगानिस्तान के हाथों 69 रनों से मिली हार के बाद अब इंग्लैंड टीम के प्रति दिग्गजों का नजरिया बदल सा गया है

अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद कैफ ने कह दी इंग्लैंड टीम को लेकर यह बड़ी बात
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में अफगानिस्तान के हाथों 69 रन से शर्मिंदगीपूर्ण हार मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इंग्लैंड टीम को लेकर बड़ी बात कही है. कैफ ने कहा कि अफगानिस्तान से मिली हार के बाद अब हर टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी. स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कैफ ने कहा कि जो हाल अफगानियों का इंग्लैंड के खिलाफ हुआ, उसे देखते हुए अब हर टीम इस टीम के खिलाफ तीन स्पिनरों को इलेवन में शामिल करेगी. 

2028 ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, 123 साल बाद हुई वापसी, इस फॉर्मेट में जाएगा खेला

"केवल 20-30 सेकेंड के वीडियो से संपूर्ण सच का पता नहीं चल सकता", रिजवान प्रकरण पर बोले भारतीय पूर्व ओपनर

कैफ ने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाजों को बेहतर स्पिन खेलनी होगी. भारत के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का सामना करना होगा. और इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब हर टीम अंग्रेजों के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाएगी. उन्होंने कहा कि अगर आप रेसी टॉप्ले के बांग्लादेश के खिलाफ विकेटों को हटा दें, तो उन्होंने बिलकुल भी विकेट नहीं लिए. टॉप्ले टूर्नामेंट में इंग्लैंड के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं. 

कैफ ने कहा कि अंग्रेज अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच नौ विकेट से हार गए. यह एक बड़ी हार थी. वे यहां सिर्फ एक ही विकेट ले सके. उसके बाद रेसी टॉप्ले बांग्लादेश के खिलाफ आए और चार विकेट लिए. और अगर आप टॉप्ले के चार विकेटों को हटा दें, तो उन्होंने बिल्कुल भी विकेट नहीं लिए हैं.  पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मार्क वुड और क्रिस वोक्स के खिलाफ बड़े शॉट लगा रहे हैं. इंग्लैंड की गेंदबाजी एकदम सपाट दिख रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: