
ICC Cricket World Cup 2023, India vs Pakistan: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत का सामन पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होगा. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में जब रोहित एंड कंपनी बाबर सेना के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप रिकॉर्ड को 8-0 करने पर होगी. टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप में अभी तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी को अपने जीत के इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे. वहीं भारतीय फैंस की नजरें इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप में अभी तक अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.
विराट कोहली ने विश्व कप के दोनों ही मुकाबलों में अर्द्धशतक लगाया है. फैंस को उम्मीद होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के बल्ले से विराट पारी आए. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ आतिशी शतक लगाने वाले रोहित शर्मा से भी उम्मीद होगी कि वो अपनी इस मैच में भी आतिशी पारी खेलें. अगर यह दोनों बल्लेबाज आज चलते हैं और शतक लगाने में सफल होते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.
दरअसल, विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में भी मुकाबलों में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के खेले 5 मैचों में 78.25 की औसत से 313 रन बनाए हैं. सचिन ने इस दौरान 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए हैं. विराट ने इस दौरान एक शतक और एक अर्द्धशतक जड़ा है. जबकि रोहित शर्मा ने दो मैचों की दो पारियों में 77.50 की औसत से 155 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अजहरुद्दीन है. अजहरुद्दीन ने 3 मैचों में 39.33 की औसत से 118 रन बनाए थे.
विराट कोहली को वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए एक शतकीय पारी की जरुरत है और अगर विराट ऐसा कर लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.इसके अलावा रोहित शर्मा भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी. वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके रोहित के फैंस को यह मुमकिन जरुर लेगगा.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan, World Cup 2023: LIVE Streaming: कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, फ्री देखना तो क्या करें? जाने पूरी डिटेल्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं