India vs Pakistan, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- प्लेइंग XI से लेकर तमाम बातें

India vs Pakistan, 12th Match: World Cup के पिछले 7 मैचोें में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है

India vs Pakistan, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- प्लेइंग XI  से लेकर तमाम बातें

India vs Pakistan World Cup 2023:

नई दिल्ली:

India vs Pakistan: आखिर जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ गई. जारी World Cup 2023 में अपने-अपने दो मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल का दावा प्रबल करने की उम्मीद में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. मुकाबले को लेकर पूरे एशिया ही नहीं, बल्कि समूचे क्रिकेट जगत में जोश का माहौल है. दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता कैसी रही है, इसे करोड़ों भारतीयों को बताने की जरुरत नहीं. और आज दो बजे के आस-पास से सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहने वाला है, तो ऑफिस से कर्मी नदारद रहने वाले हैं क्योंकि बात World Cup 2023 में मेगा मुकाबले की है, बात महामुकाबले की है. पाकिस्तान टीम संभवत: पहली बार सवा लाख लोगों से भरे खचाखच स्टेडियम में मुकाबला खेलने जा रही है. और इस दबाव से निपटना भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. वहीं, इतिहास गवाह है कि World Cup के इतिहास में पाकिस्तान को पिछले सात मैचों में हार का सा्मना करना पड़ा है. पूरा हिंदुस्तान टीम इंडिया से जीत का"अट्ठा" जड़ने की उम्मीद कर रहा है. चलिए मैच से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में जान ले.

कुछ ऐसा रहेगा मौसम

मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन मैच की शुरुआत में फील्डिंग के समय मैदान पर रहने वाली टीम के लिए 36 डिग्री सेल्सियस तापमान की भविष्यवाणी की गई है. और ओस भी पड़ सकती है और इस बात से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. बस दुआ कीजिए कि प्रत्याशित बारिश न हो जाए.


पिच का हाल भी जानें
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की मिट्टी काली है. और इसके ऊपर हल्की घास छोड़़ी गई है, जिससे पिच टूटे नहीं. अगर यह अपने चरित्र के हिसाब से खेलती है, तो एक बात साफ है कि यहां 330-340 का स्कोर बनना लगभग तय है. यह पिच ठीक उससे अगली पिच है, जिस पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उदघाटक मुकाबला खेला गया था. कुल मिलाकर रनों से भरपूर पिच है.

भारत का पलड़ा है भारी

भारत और पाकिस्तान अब तक 134 वनडे में एक-दूसरे के आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं जबकि 73 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो दोनों टीमों 7 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आईं हैं और इस दौरान भारत ने सातों बार जीत दर्ज की है.

कहां देखे लाइव

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख पाएंगे. साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट-स्टार पर उपलब्ध होगी.

इन खिलाड़ियों के बीच दिखेगी टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान जिन खिलाड़ियों पर नजरें होंगी उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना पसंद है, वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. बात अगर पाकिस्तान की करें तो रिजवान ने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी, ऐसे में वो आज क्या कमाल दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

संभावित XI पर भी गौर फरमा लें

गिल 99 प्रतिशत ठीक हैं, लेकिन क्या भारत उन्हें लेकर कोई जोखिम मोल लेगा, यह तो मैच के समय टॉस के बाद ही साफ हो पाएगा. वैसे यह फैसला जोखिम लेने से कम नहीं होगा. डेंगू के मरीज को उबरने में खासा समय लगता है. यहां तो पूरा मैच खेलना है. बहरहाल, दोनों देशों की फाइनल XI कुछ इस प्रकार हो सकती है

भारत:  1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ईशान किशन/शुभमन गिल 3. विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शारदूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दु्ल्ला शफीक 3. इमाम-हल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan cricket rivalry: 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी...ड्रोन उड़ाने पर पाबंधी, मैच को लेकर अहमदाबाद में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan ODI World Cup Match LIVE Streaming: कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, फ्री देखना तो क्या करें? जाने पूरी डिटेल्स