India vs England: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया मंच X पर इंग्लैंड और भारत के बीच मैच से पहले उन बातों पर अपनी राय दी है जिसके कारण इंग्लैंड की टीम का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब रहा है. बता दें कि इंग्लैंड इस समय प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही है. सहवाग ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है और लिखा, "50 ओवर के क्रिकेट में इंग्लैंड बहुत ही औसत दर्जे की टीम रही है. घरेलू मैदान में 2019 विश्व कप के अलावा पिछले 8 प्रयासों में वे 7 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहे हैं. स्थिर टीम न होना और बहुत अधिक टीम में फेरबदल करना और गलत सोचना कि वे वनडे में भी उतने ही रोमांचक क्रिकेट खेल सकते हैं जितने कि टेस्ट में, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है."
England in 50 over one day international cricket has been a very mediocre side. Apart from the 2019 World cup at Home, in the last 8 attempts they have failed to make the semis 7 times. Not having a steady side and too much chopping & changing and wrongly thinking that they are…
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 26, 2023
यह भी पढ़ें: India vs England: लखनऊ की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
भारत से मैच से पहले तक इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में केवल एक ही मैच जीत पाई है और वह भी बांग्लादेश के खिलाफ. अब भारत के खिलाफ आज इंग्लैंड मैदान पर होगी. हालांकि वर्ल्ड कप में 20 साल से इंग्लैंड को भारत नहीं हरा पाया है. आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 2003 में हराया था. उस मैच में नेहरा जी ने 6 विकेट लिए थे. वहीं. 2019 के वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड को हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
अब आज अपने इसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरेगी. लेकिन इंग्लैंड को आजके मैच में कमाल करना है तो अपनी रणनीतियों पर ध्यान देना होगा. आजके मैच में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि आज इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं. अबतक रशीद ने इस वर्ल्ड कप में 5 ही विकेट ले पाए हैं.
इंग्लैंड संभावित XI
डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं