Women's Cricket ODI World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (India vs Pakistan) अपने पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट पुरानी यादों को भुलाकर नया इतिहास लिखने वाला होगा. बता दें कि 2017 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने हरा दिया था. इसके बाद 2019 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलियाय के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए जी-जान लगा देगी. भारतीय टीम की कप्तानी मिताली राज करने वाली हैं. मिताली का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा. हर बार की तरह इस बार भी सभी को भारत-पाक मैच का इंतजार है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हमेशा से पाकिस्तान पर हावी रही है. बता दें कि वर्ल्ड कप में 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गयी थी, इसके अलावा वह 2005 में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया रही थी. भारत -श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट, 40 साल से अपने घर पर अजेय है टीम इंडिया, जानिए पूरा रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan in ICC Women's World Cup) 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच केव 2 बार भिड़ंत हुई है जिसमें दोनों बार भारत को जीत मिली है. इसके अलावा महिला वनडे में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें भारत को ही जीत मिली है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup के लिए संभावित भारतीय टीम, दो दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर
कब खेला जाएगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारत के समय के अनुसार सुबर 6:30 में खेला जाएगा.
लाइव टेलीकास्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइल टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा.
IPL में अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना पहली बार आए सामने, बोले- क्या समझा फायर है मैं...'
भारतीय महिला 15 सदस्यीय टीम वर्ल्ड कप
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव
पाकिस्तान महिला टीम
बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार (उप कप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़(विकेटकीपर)
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं