IND vs SL: मोहाली में 4 मार्च को भारत और श्रीलंका (India vs SL Test) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कोहली (Kohli) के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. ऐसे में यकीनन भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक बन गया है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. हाल ही में रोहित को टेस्ट का भी कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को जीतने में सफल रहे. बता दें कि श्रीलंका की टीम भारत को उसकी धरती पर अबतक नहीं हरा पाया है. ऐसे में रोहित अपनी कप्तानी में इस अजेय बढ़त को बनाए रखना चाहेंगे. दोनों टीमों के बीच भारत में 20 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है. वहीं, 9 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 44 मैच खेले गए हैं जिसमें 20 में भारत को और 7 में श्रीलंका को जीत मिली है. 17 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं.
IND vs SL: कोहली अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं 'विराट रिकॉर्ड', केवल 38 रन दूर
बता दें कि मोहाली में भारत यदि श्रीलंका को हरा पाने में सफल रहा तो भारत की श्रीलंका पर 21वीं जीत होगी. ऐसा कर भारतीय टीम एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. एक टेस्ट मैच में जीत भारत को दुनिया की पहली टीम बना देगी जिसने श्रीलंका के खिलाफ 21 टेस्ट जीते हैं. इसके लिए टेस्ट सीरीज के परिणाम का इंतजार करना होगा.
दोनों टीमों के बीच पहली बार 1982 में हुई थी भिड़ंत
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 1982 को खेला गया था. जब श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. भारत दौरे पर आककर श्रीलंका ने एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी जो ड्रा पर खत्म हुआ था.
आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup के लिए संभावित भारतीय टीम, दो दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर
भारत-श्रीलंका में बने कुछ खास रिकॉर्ड
# 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 952/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जो सबसे बड़ स्कोर है.
# 1990 में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 82 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जो दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैच में टीम द्वारा बनाया गया सबसे न्यूनतम स्कोर है.
# सचिन तेंदुलकर भारत-श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 1995 रन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में बनाए हैं.
# 340 रन सनथ जयसूर्या ने बनाए थे जो एक पारी में बनाया गया बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर है.
# सचिन तेंदुलकर भारत-श्रीलंका टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 9 शतक ठोके थे.
# मुरलीधरन भारत-श्रीलंका टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुरलीधरन ने 105 विकेट चटकाए थे.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं