एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स दो बार आईपीएल चैंपियन बनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
क्रिकेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा खिताब होगा, जो महेंद्र सिंह धोनी ने न जीता हो। इतना ही नहीं बाजार भी क्रिकेट के इस सितारे को सलाम करता है। शायद यही वजह है कि जब पुणे की टीम को अपने पहले खिलाड़ी का चयन करना था तो ब्रांड धोनी सबसे आगे रहा।
आईपीएल के पिछले आठ सालों में धोनी ने चेन्नई की कप्तानी की है और टीम को लीग की सबसे मजबूत और संतुलित बनाए रखा। उनके नेतृत्व में चेन्नई टीम दो बार आईपीएल चैंपियन रही। वहीं उन्होंने साल 2007 में भारत के लिए टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप जीता है।
आईपीएल में धोनी की उपलब्धियां
- पिछले 8 सालों में चेन्नई सुपरकिंग की टीम 6 बार फाइनल में पहुंची।
- दो बार तो टीम आईपीएल चैंपियन बनी, जबकि चार बार उनकी टीम फाइनल में पहुंच कर हार गई।
- उनके नेतृत्व में टीम ने 2 बार चैंपियंस लीग टी-20 में भी बादशाहत कायम की।
क्या पुणे के लिए कुछ कर पाएंगे
धोनी अब भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले साल वो वनडे में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगने के बाद पुणे की आईपीएल टीम में लिए गए धोनी क्या इसे पुणे के लिए भी दोहरा पाएंगे।
2015 में कामयाबी को तरसे
-साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुई ट्राईसीरीज के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए
-विश्व कप में टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई
-बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारत को हार मिली
-हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भी टी-20 और वनडे सीरीज में भारत को उसी की जमीन पर मात दी
-इतना ही नहीं इस वक्त माही विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, लेकिन चार मैचों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए हैं
साल 2015 में मिली नाकामयाबियों को देखते हुए माही के सामने चुनौती बहुत बड़ी है, क्योंकि उन्हें अपने ही नाम और कद पर फिर खरा उतरना है। हो भी क्यों न, उन्हें 'अनहोनी को होनी' करने वाले क्रिकेटर के रूप में जाना जाता रहा है। ऐसा सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं, इस बात का भी पूरा भरोसा है।
आईपीएल के पिछले आठ सालों में धोनी ने चेन्नई की कप्तानी की है और टीम को लीग की सबसे मजबूत और संतुलित बनाए रखा। उनके नेतृत्व में चेन्नई टीम दो बार आईपीएल चैंपियन रही। वहीं उन्होंने साल 2007 में भारत के लिए टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप जीता है।
आईपीएल में धोनी की उपलब्धियां
- पिछले 8 सालों में चेन्नई सुपरकिंग की टीम 6 बार फाइनल में पहुंची।
- दो बार तो टीम आईपीएल चैंपियन बनी, जबकि चार बार उनकी टीम फाइनल में पहुंच कर हार गई।
- उनके नेतृत्व में टीम ने 2 बार चैंपियंस लीग टी-20 में भी बादशाहत कायम की।
क्या पुणे के लिए कुछ कर पाएंगे
धोनी अब भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले साल वो वनडे में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगने के बाद पुणे की आईपीएल टीम में लिए गए धोनी क्या इसे पुणे के लिए भी दोहरा पाएंगे।
2015 में कामयाबी को तरसे
-साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुई ट्राईसीरीज के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए
-विश्व कप में टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई
-बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारत को हार मिली
-हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भी टी-20 और वनडे सीरीज में भारत को उसी की जमीन पर मात दी
-इतना ही नहीं इस वक्त माही विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, लेकिन चार मैचों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए हैं
साल 2015 में मिली नाकामयाबियों को देखते हुए माही के सामने चुनौती बहुत बड़ी है, क्योंकि उन्हें अपने ही नाम और कद पर फिर खरा उतरना है। हो भी क्यों न, उन्हें 'अनहोनी को होनी' करने वाले क्रिकेटर के रूप में जाना जाता रहा है। ऐसा सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं, इस बात का भी पूरा भरोसा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, पुणे आईपीएल टीम, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Pune IPL Team, IPL, Indian Premier League