नई दिल्ली: विंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय युवा लेफ्टी विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार तीन अर्द्धशतक जड़कर साल के आखिर में भारत में होने वाले World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम चयन के समीकरणों पर जोरदार प्रहार किया है, लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद यहां ऐसे भी पूर्व क्रिकेटर हैं, जो उनको लेकर अभी भी खुश नहीं हैं. और यह पूर्व क्रिकेटर हैं वसीम जाफर. और इसकी वजह है इशान किश (Ishan Kishan) का 75 रन की पारी को शतक में न तब्दील कर पाना. मैच के बाद इशान ने भी अपने प्रदर्शन को लेकर नाखुशी की बात कही थी. और यह उनके आउट होने के बाद भी देखा गया था.
VIDEO: रांची की सड़कों पर लग्जरी कार दौड़ाते दिखे धोनी, इतनी कीमत है विंटेज कार की
वसीम जाफर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि इशान शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें अपने अर्द्धशतकों या बड़ी पारियों को शतक में तब्दील करना चाहिए. और इसके लिए उन्हें रोहित और कोहली की ओर देखना चाहिए. जाफर ने कहा कि इशान को अपनी पारी को शतक में तब्दील करना चाहिए था. तीन मैचों में इतने ही अर्द्धशतकों का मतलब है कि वह पंक्ति में तीसरे ओपनर हैं. निश्चित तौर पर वह टीम के दूसरे विकेटकीपर होने जा रहे हैं. इशान ने मिले हिस्से के मौकों को पूरी तरह भुनाया पै, लेकिन उन्हें उन्हें मिली अ्चछी शुरुआत और ब़ड़ी पारियों को शतक में तब्दील रना चाहिए. और यह ऐसा पहलू है, जिसे भारतीय बल्लेबाजं को रोहित और कोहली से सीखना चाहिए.
इशान ने इस सीरीज के जरिए लगातार तीन अर्द्धशतक जड़ककर एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी तो की ही, साथ ही उन्होंने भारत के लिए 61.33 के औसत से 184 रन बनाए. इशान तीन मैचों में इतने ही पचासे जड़ने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इशान से पहले यह कारनामा आखिरी बार श्रेयस अय्यर ने किया था.
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज बने इशान ने कहा कि पारी की फिनिशिंग से मैं खुश नहीं हूं. पिच पर निगाहें जमने के बाद मुझे बड़ी पारी खेलनी चाहिए था. यही बात सीनियर्स ने मुझसे कही. और अगली बार मैं कुछ ऐसा ही करने की कोशिश करूंगा. सेट होने के बाद मैं अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने का प्रयास करूंगा. पिछले मैच को भूलकर फिर से शून्य से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है.
>--- ये भी पढ़ें ---
* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह