विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2022

अब यह भारतीय पेसर हुआ चोटिल, टी20 विश्व कप के लिए बैक-अप पेसरों की रेस से हो सकता है बाहर

WI vs IND 4th T20: अब जबकि सोमवार को एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का चयन होना है, तो यह खबर मैनेजमेंट के लिए झटका है

अब यह भारतीय पेसर हुआ चोटिल, टी20 विश्व कप के लिए बैक-अप पेसरों की रेस से हो सकता है बाहर
WI vs IND 4th T20I: टीम इंडिया को परेशान करने वाली खबर आयी है
  • बहुत मुश्किल है बैक-अप बॉलरों की रेस !
  • विश्व कप के लिए बुमराह और भुवनेश्वर पक्के !
  • इन चारों में कौन बनेगा बैक-अप बॉलर?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अब जबकि बारिश के कारण भारत और विंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले के टॉस में देरी हो रही है, तो वहीं एक निराश करने वाली बड़ी खबर आ रही है. और खबर यह है तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का सोमवार को एशिया कप (Asia Cup) के लिए घोषित होने वाली भारतीय टीम में चयन मुश्किल है.  सूत्रों के अनुसार हर्षल पटेल दर्द और खिंचाव से पीड़ित हैं. और आगे चलकर यह देखना भी होगा कि वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भी फिट हो पाते हैं या नहीं. 

OMG ! पुजारा ने ODI स्टाइल में दिखाया दम, इंग्लैंड में ठोका पचासा, ताबड़तोड़ शॉट गेंदबाज के उड़े होश- Video

हर्षल पटेल हालिया समय में एक ऐसे पेसर के रूप में उभर हैं, जो फंसे हुए मैच के गेंदबाज हैं. हर्षल की यूएसपी गति में परिवर्तन रहा है और इस कला से उन्होंने पिछले दिनों आईपीएल सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया है. इस साल आईपीएल में हर्षल विकेट चटकाने के मामले में आठवें सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने बेंगलोर के लिए खेलते हुए 15 मैचों में  19 विकेट चटकाए थे और शीर्ष आठ गेंदबाजों में उनका इकॉनी रन रेट सबसे अच्छा था. 

वहीं, भारत के लिए इस साल अभी तक उन्होंने 15 टी20 मैच खेले और 19 विकेट चटकाए. पारी में चार विकेट एक बार लिए. लेकिन इससे ज्यादा उन्होंने मैनेजमेंट का भरोसा स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करने से जीता. ज्यादातर मौकों पर हर्षल ने विकेट लेकर दिए

लेकिन अब जबकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए बैक-अप बॉलरों की जंगह विंडीज में जारी है, तो  ऐसे में हर्षल का चोटिल होना टीम इंडिया के प्लान के लिए भी झटका है क्योंकि अगर हर्षल एशिया कप टीम से बाहर रहते हैं, तो टी20 विश्व कप के लिए उनका चयन मुश्किल हो जाएगा. टी20 विश्व कप के लिए जहां पेसरों में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप का चयन पक्का माना जा रहा है, तो चौथे बैक-अप पेसर के लिए लड़ाई दीपक चाहर, आवेश खान और हर्षल पटेल के बीच है. वैसे सूत्रों का यह भी कहना है कि दीपक चाहर 13 खिलाड़ियों में पक्के हैं और अर्शदीप बैक-अप बॉलर की रेस में हैं. कुल मिलाकर यह रेस बहुत ही मुश्किल है क्योंकि सभी दावेदार हैं, लेकिन हर्षल की चोट ने उनके लिए मुश्किल जरूर खड़ी कर दी है. 

यह भी पढ़ें:

अब कौन खेलेगा Big Bash League! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर IPL टीमों के मालिकों ने बनाया करोड़ों का दबाव 

VIDEO: किसान की बेटी ने सात समुंदर पार रचा इतिहास, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com