
Indian Premier League 2025: क्रिकेट के मक्का ईडन गार्डन्स पर आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ. अगले 64 दिन कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक रामनवमी और ईद के बीच भी भारतीय फैंस एकजुट होकर सबसे बड़े धर्म क्रिकेट का लुत्फ उठायेंगे. 10 टीमों के 74 मैचों में पांच नए और पांच पुराने कप्तान अपनी टीमों को पोडियम तक पहुंचाने की जंग में शामिल होंगे. खास बात ये है कि 10 में से 9 टीमों के कप्तान भारतीय हैं. ये माना जा सकता है कि बहुत हद तक ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के फ्यूचर कप्तान का इशारा भी देगा-
ऋषभ पंत
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे, 27 करोड़ रुपये में लखनऊ में शामिल किए गए ऋषभ पंत एक घायल शेर की तरह IPL में दहाड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले ऑक्शन में ऋषभ पंत को दिल्ली से छीनकर अपना कप्तान बनाया है. आक्रामक और गेमचेंजर पंत से एक्सपर्ट्स और फैंस बड़ी उम्मीदें कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम में पंत प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. इसकी कसर वो IPL में धमाका कर जरूर निकालना चाहेंगे
विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान ऋषभ पंत के लिए केएल राहुल हाल के दिनों में बड़ी चुनौती बनकर सामने आये हैं. दिल्ली से लखनऊ आए पंत ने 2016 से अबतक 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक पारियां शामिल हैं.
हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को IPL 2025 में मुंबई का ओपनिंग मैच मिस करना होगा जहां सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे. पिछले सीजन गुजरात से आकर हार्दिक पंड्या मुंबई के कप्तान बने तो खूब सुर्खियों में रहे. उनके जीवन में मैदान और मैदान के बाहर बेहिसाब उतार-चढ़ाव आए. उनकी मुंबई की टीम पिछले सीजन 10वें नंबर पर रही. मैदान पर दर्शकों ने खिल्लियां उड़ाईं. निजी जीवन में तलाक के सफर का दर्द भी झेला, लेकिन मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में वो कमाल के चैंपियन बनकर उभरे. इस बार आईपीएल में दम दिखाकर वो इस चक्र को कामयाबी के साथ पूरा कर सकते हैं. दुनिया के बेहतरीन पेसर ऑलराउंडर हार्दिक ने 2015 से अबतक IPL में 137 मैचों में 2525 रन बनाए हैं और 42 विकेट हासिल किए हैं.
श्रेयस अय्यर
IPL के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) कोलकाता से पंजाब आए हैं. कोलकाता को खिताब की कामयाबी का सफर करवाने वाले श्रेयस को हाल के दिनों में एक्सपर्ट्स ने खूब सराहा है. वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में वो टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए और कई एक्सपर्ट्स ने इसे जोर देकर रेखांकित किया. 2015 से अबतक उन्होंने IPL के 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन
टीम इंडिया के विकेटकीपरों का एक लंबा दौर ऐसा रहा है जब फारुख इंजीनियर से लेकर सैयद किरमानी, अजय रात्रा, नयन मोंगिया और किरण मोरे तक के रोल तय और सीमित ही दिखे हैं. एमएस धोनी एक गेमचेंजर विकेटकीपर, फिनिशर, कप्तान और लीडर साबित हुए. इसके साथ ही इस रोल के लिए भी एक टेंप्लेट सेट हो गया. एकाएक भारत के घरेलू क्रिकेट में कई धुरंधर लीडर, कप्तान, बैटर-विकेटकीपर की बाढ़ आ गई. संजू विश्वनाथ सैमसन से धुरंधर ने इस गोल्डन जेनेरेशन में कई कारनामे दिखाए. मगर फिर भी शायद वो हासिल नहीं कर पाए हैं जितनी उनमें क्षमता बताई जाती है. संजू की अगुआई में राजस्थान की टीम एक बार उपविजेता रही है जबकि पिछली दफा प्ले-ऑफ तक का सफर तय कर चुकी है.
केरल के रहने वाले संजू ने साल 2013 में IPL करियर की शुरुआत की और 2016 में दिल्ली के साथ रहे. संजू सैमसन ने IPL में अबतक 168 मैचों में 4419 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. संजू की टीम अगर खिताब जीतती है तो उनका आगे का सफर यकीनन बेहद जुदा होगा.
रजत पाटीदार
इंदौर के रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में एक जाना माना नाम है. विराट कोहली की टीम में विराट की सहमति से रजत को बेंगलुरु की कप्तानी मिलना उनकी काबिलियत पर एक मुहर भी है. बैंगलोर टीम को अब भी अपने पहले IPL खिताब का इंतजार है और विराट कहते हैं, 'ये (रजत पाटीदार) लंबे समय तक टीम की अगुआई करते नजर आएंगे. ये शानदार काम करेंगे. इनमें वो सब है जो कामयाबी के लिए जरूरी होता है.'
अंदाजा लगाएं कि बैंगलोर की टीम इस बार खिताब जीत जाती है तो क्या रजत पाटीदार क्रिकेट के नए सुपरस्टार नहीं बन जाएंगे? मध्य प्रदेश के रजत सिर्फ 3 साल पहले 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में शामिल हुए और IPL के 27 मैचों में रजत ने 799 रन बनाए हैं. पिछले सीजन 15 मैचों में 177 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं.
अक्षर पटेल
गुजरात के मस्तमौला 'बापू' शुरुआत में टीम इंडिया के अंडररेटेड ऑलराउंडर रहे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत में उनके रोल को काफी सराहा गया. दिल्ली से ऋषभ पंत लखनऊ गए तो टीम इंडिया के टी-20 के उपकप्तान अक्षर पटेल को दिल्ली की कप्तानी मिल गई.
अक्षर ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. साल 2014 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए अक्षर ने 17 विकेट लिए और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. साल 2016 में अक्षर पटेल ने हैट्रिक भी ली थी. 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने के बाद पहली बार वो टीम की कप्तानी करेंगे.
ऋतुराज गायकवाड़
पांच बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर है, लेकिन सब जानते हैं कि एमएस धोनी उन्हें आगे के लिए तैयार कर रहे हैं. बतौर बल्लेबाज ऋतुराज अपना दम दिखाते रहे हैं. धोनी के रहते हुए धोनी के साये से निकलना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. इस साल चेन्नई ने ऋतुराज को 18 करोड़ रुपये और धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में आईपीएल में पहला मैच खेला था. ऋतुराज ने 66 मैचों में 2380 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं. ऋतुराज ने 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की और उस साल चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया.
अजिंक्य रहाणे
साल 2020 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ऐडिलेड टेस्ट में 36 रन बनाकर हारने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दिलवाने वाले टीम इंडिया के भरोसेमंद लेकिन अनलकी अजिंक्य एक बार फिर एक बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता के कप्तान बने रहाणे ने हर फॉर्मेट में रन बनाये हैं और कप्तान और मिडिल ऑर्डर बैटर के रुप में सबका भरोसा भी जीता. लेकिन किस्मत हमेशा उनसे दो कदम तेजी से आगे निकलती रही.
2008 के सबसे पहले IPL से लेकर अबतक रहाणे ने 185 मैचों में 4642 रन बनाए हैं. इनमें 124 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2 शतक और 30 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
शुभमन गिल
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं और फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखे जाते हैं. ठोस तकनीक के उम्दा टॉप ऑर्डर बैटर के रूप में गिल का डंका शुरुआत से ही बजता रहा है. साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल ने उपकप्तान के तौर पर टीम को खिताबी सफर भी करवाया. गिल 2018 से 2021 तक कोलकाता टीम के साथ रहे और अपनी टीम के लिए 2020 और 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए.
2022 में गिल गुजरात आए और अहमदाबाद उनका होमग्राउंड बन गया. 2023 में गिल ने 4 शतकों के साथ IPL में रिकॉर्ड 890 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत में भी गिल ने अहम रोल निभाया. नए पुराने कप्तानों के बीच गिल पर सबकी नजरें रहेंगी.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के विश्वविजेता कप्तान पैट कमिंस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं, जो IPL की किसी टीम के कप्तान हैं. कमिंस ने साल 2014 में IPL करियर की शुरुआत की और अबतक IPL के 58 मैचों में 515 रन बनाए, साथ ही 37 मैचों में गेंदबाजी कर 38 विकेट भी हासिल किए हैं.
पैट कमिंस सभी फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अपना दम दिखाकर शोहरत कमा चुके हैं. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भारत के बाकी सभी 9 IPL टीमों के कप्तानों को कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं