
KKR vs RCB, IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. आईपीएल 2025 का आगाज आज (25 मार्च) से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी की टीम आमने-सामने है. मगर एक बुरी खबर निकलकर जो सामने आ रही है. वह यह है कि ईडन गार्डन स्टेडियम जिस क्षेत्र में स्थित है. उस क्षेत्र में भारतीय मौसम विभाग की तरफ से 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि पहले मुकाबले के दौरान करीब 90% बारिश होनी की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई गई हैं.
राहत भरी खबर जो है, वो ये है कि आईपीएल के नियमानुसार लीग चरण के मुकाबलों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय रखा गया है. इसका मतलब है अगर मैच देरी से शुरू होता है तो पांच ओवर प्रति पारी का खेल रात 12 बजे तक पूरा किया जा सकता है.
वहीं मैच के दौरान पूरे समय लगातार बारिश होती रहती है और मैच बिना परिणाम के रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को क्रमशः एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा.
मैच रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को होता है नुकसान?
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को क्रमशः एक-एक अंक देकर संतुष्ट कर दिया जाता है. मगर जरा सोचिए फ्रेंचाइजी को कितना नुकसान होता होगा. मैच के लिए हजारों-लाखों रुपयों के टिकट बिकते हैं. स्टेडियम का रेंट देना होता है. स्टाफ, लॉजिस्टिक्स, टीवी राइट्स, बड़े विज्ञापन और भी कई चीजों के खर्चे होते हैं.
ज्यादा परेशान ना हों. इसका जवाब भी हम लेकर आए हैं. मुकाबलों के दौरान नुकसान से बचने के लिए टीमें इंश्योरेंस लेती हैं. इसके लिए बाकायदा वह प्रीमियम भी भरते हैं. ताकि नुकसान की स्थिति में क्षति को कवर किया जा सके.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सीजन तक एक मैच के रद्द होने पर 16 करोड़ से 17 करोड़ के आस पास की क्लेम राशि हासिल होती थी. मगर उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.
क्योंकि पिछली बार कई मुकाबले रद्द हुए थे. इस स्थिति में आयोजकों और फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. इस लिए करोड़ों की क्लेम देने वाली कंपनियां दोबारा से सोचने पर मजबूर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- 'लगता है मैंने...', बिल गेट्स के बाद अब सचिन तेंदुलकर के साथ सत्या नडेला खेलना चाहते हैं ये अजीबोगरीब खेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं