
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया था और इस मैच के दौरान एक फैन भारी सुरक्षा को तोड़ते हुए मैदान में घुस गया था और वो विराट कोहली के गले लगना चाहता था. इस घटना के बाद स्टेडियम में काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी हरकत में आए. इस घटना के बाद इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और उसकी पहचान वेन जॉनसन के रूप में की गई है. जॉनसन ने फ़िलिस्तीन के झंडे के डिज़ाइन वाला एक फेस मास्क पहना था और उसने जो टी-शर्ट पहनी थी जिस पर आगे और पीछे की तरफ 'फ़िलिस्तीन पर बमबारी बंद करो' और 'फ़िलिस्तीन बचाओ' जैसे नारे लिखे हुए थे. पहले उसे चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया लेकिन अब उसे अपराध शाखा को सौंप दिया गया है.
वेन जॉनसन की पहचान जेसीपी क्राइम नीरज कुमार बडगुजर ने बताई है. नीरज कुमार बडगुजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया,"मैच के दौरान एक शख्स स्टेडियम में घुसा... पता चला कि उसका नाम वैन जॉनसन है और वह ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है. उसकी मां इंडोनेशियाई और पिता चीन के हैं... वह जो भी कमाता है, उसका इस्तेमाल करता, विभिन्न मैचों में जाने और मैदान पर घुसने के लिए करता है... 2020 में वो उसने रग्बी मैच में घुस गया था... उस पर 200 अमेरिकी डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया गया और फिर छोड़ दिया गया... 2023 में भी उन्होंने एक महिला मैच में प्रवेश किया, और फिर उन पर जुर्माना लगाया गया USD 500 डॉलर..."
नीरज कुमार ने आगे बताते हुए कहा,"वह फेमस होने के लिए मैच में घुसा...उसने भारतीय टीम के समर्थन में नीली टी शर्ट पहनकर गेट नंबर 1 से स्टेडियम में प्रवेश किया... फिर उसने 6.5 फुट ऊंची कंटीले तारों की बाड़ के ऊपर से छलांग लगा दी... उसके हाथ भी घायल हो गए... एफआईआर दर्ज कर ली गई... अब जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है... हमें 1 दिन की रिमांड मिली है.''
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: JCP Crime Neeraj Kumar Badgujar says, "Yesterday, during the match, a person entered the stadium... It was found that his name is Van Johnson and he is a citizen of Australia. His mother is Indonesian and father is Chinese... Whatever he earns, he… https://t.co/YxEZDBdCdL pic.twitter.com/hp4TgJXLPR
— ANI (@ANI) November 20, 2023
बता दें, यह घटना भारतीय पारी के ड्रिंक्स ब्रेक से बाद हुई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया. चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विराज जड़ेजा ने बताया,"ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, जिसकी पहचान वेन जॉनसन के रूप में हुई है, को हिरासत में लिया गया है और पब्लिक सर्वेंट के कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने और अतिक्रमण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है." बता दें, आईसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान किसी भी राजनीतिक नारेबाज़ी की अनुमति नहीं होती और भारत में भी ऐसे किसी भी कृत्य की अनुमति नहीं है.
विराज जड़ेजा ने बताया,"जॉनसन ने हमें बताया कि वह विराट कोहली का फैन है और मैच के दौरान उनसे मिलना चाहता था. उसने सिर्फ इसलिए फिलिस्तीन समर्थक टी-शर्ट पहनी थी. अन्यथा, उसका मुख्य उद्देश्य कोहली से मिलना था." अपने इंस्टाग्राम हैंडल 'pyjamamann' पर साझा किए गए कुछ वीडियो और तस्वीरों में, जॉनसन को फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर मैदान में घुसते और सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है. ऐसी ही एक तस्वीर में, जॉनसन को पिच पर घुसपैठ करते समय "फ्री यूक्रेन" लिखी टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है.
जब जॉनसन से उनके मकसद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में संवाददाताओं से कहा कि वह कोहली से मिलना चाहते थे और उन्होंने नारे लिखी टी-शर्ट इसलिए पहनी थी क्योंकि वह फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं. इजराइल और फिलिस्तीन समूह हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 46 दिन के वर्ल्ड कप में 45 दिन कायम रही भारत की बादशाहत, इन रिकॉर्डों ने साबित किया
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, तीन नए खिलाड़ियों को मिली जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं