विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2024

Samit Dravid: कौन हैं समित द्रविड़? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम में एंट्री लेकर मचाई खलबली

Samit Dravid in U19 Team India vs AUS: जूनियर द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज और 4 दिवसीय मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है.

Samit Dravid: कौन हैं समित द्रविड़? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम में एंट्री लेकर मचाई खलबली
Samit Dravid Selected in U19 Indian team

Samit Dravid in U19 Team India vs AUS: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य कोच रह चुके राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का जन्म 11 अक्टूबर 2005 को बैंगलोर में हुआ था. समित द्रविड़ की मां विजेता पेंढारकर पेशे से डॉक्टर हैं और एक भाई भी हैं जिनका नाम अन्वय द्रविड़ हैं. समित की पढ़ाई बैंगलोर के माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो समित द्रविड़ ने अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में गहरी रुचि दिखा रहे है और स्कूल व क्लब स्तर पर पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज समित द्रविड़ ने 2019 में, समित ने U-14 राज्य स्तरीय मैचों में दो दोहरे शतक बनाए, जिससे उनकी प्रतिभा का शानदार नमूने का प्रदर्शन किया.

पूर्व भारतीय मुख्य कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 के आगामी सत्र से पहले खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मैसूर वारियर्स ने अपने साथ जोड़ लिया था. वारियर्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित को 50,000 रुपये में शामिल किया. वारियर्स टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "उन्हें हमारी टीम में शामिल करना अच्छा है, क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों में काफी संभावनाएं दिखाई हैं."

समित कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने इस सत्र की कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और उन्होंने इस साल की शुरुआत में लंकाशायर की टीम के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: