विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2015

जब पोलार्ड ने मुंह बंद रखने को चिपकाया टेप


वेस्ट इंडीज़ के कीरॉन पोलार्ड अपने दमदार शॉट्स के लिए मशहूर हैं। आईपीएल आठ में भी पोलार्ड ने लगातार दो धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ मुक़ाबला में मुंबई इंडियंस ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 209 रन बनाए। हालांकि इसमें पोलार्ड का योगदान सिर्फ़ 5 रन का रहा। जब बैंगलोर की पारी शुरू हुई तो पोलार्ड के हमवतन क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने उतरे। मुंबई के मिचेल मैक्लेंघन की दूसरी गेंद पर वेस्ट इंडीज़ के लेंडल सिमंस ने गेल का कैच कवर में छोड़ दिया। टीम के बाक़ी खिलाड़ियों की तरह पोलार्ड ने भी अफ़सोस जताया, लेकिन पोलार्ड ने गेल को उकसाने की ठान ली।

मुंबई के गेंदबाज़ गेल को लगातार परेशान करते रहे, तो पोलार्ड गेल को निशाना बनाकर कमेंट्स करते रहे। गेल ने भी पोलार्ड को जवाब दिया, लेकिन फ़ील्ड में मौज़ूद अंपायर ने पोलार्ड को मुंह बंद करने की हिदायत देते हुए सही तरीके से खेलने को कहा। ऐसे में पोलार्ड ने अंपायर की सलाह मानते हुए अपने मुंह पर टेप चिपका लिया। टीवी पर पोलार्ड के मुंह पर टेप लगी तस्वीर आने के बाद ट्विटर पर पोलार्ड छा गए।

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले @bhogleharsha ने ट्वीट किया कि क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को ऐसी अजीब हरकत करते हुए पहली बार देखा है।

वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल @mipaltan से पोलार्ड की मुंह पर टेप लगी तस्वीर को ट्वीट कर फ़ेयर प्ले अवार्ड के लिए प्वाइंट्स देने की गुज़ारिश की और पोलार्ड को #ApunKaSuperstar बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीरॉन पोलार्ड, क्रिस गेल, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स, आईपीएल आठ, Kieron Pollard, Chris Gayle, Royal Challengers Banglore, Mumbai Indians, Ipl 8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com