विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

'कैप्टन कूल' को भी आता है गुस्सा, देखिए- मैच के दौरान कैसे अंपायर पर भड़के थे धोनी...

'कैप्टन कूल' को भी आता है गुस्सा, देखिए- मैच के दौरान कैसे अंपायर पर भड़के थे धोनी...
मैच के दौरान की तस्वीर
नई दिल्ली: आठ मार्च से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इसके लिए कप्तान एमएस धोनी अपनी टीम के साथ पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद वैसे भी कैप्टन धोनी के हौसले बुलंद हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और उस दौरान ‘कैप्टन कूल’ पत्रकारों के तीखे सवालों के सामने थोड़े नाराज भी दिखे थे, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था।

क्या आपको पता है कि आमतौर पर कूल रहने वाले धोनी को पिछले कुछ सालों में कई बार आपा खोते हुए भी देखा गया है। अब देखने वाली बात होगी कि एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी अपनी इमेज को बरकरार रख पाते हैं कि नहीं। हम आपको एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जब धोनी अंपायर पर बुरी तरह खफा हो गए थे।
   
बात 2011-12 की है, जब त्रिकोणिय सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन वनडे मैच का 29वां ओवर चल रहा था। गेंदबाजी पर सुरेश रैना थे। इसी दौरान रैना की एक गेंद पर धोनी की स्टंपिंग की नजदीकी अपील को मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया और हसी वापस जाने लगे, तभी फील्ड अंपायरों ने उन्हें कुछ ही देर में वापस बुला लिया। फिर क्या था धोनी भड़क गए।

‘कैप्टन कूल’ इससे आपा खो बैठे और फील्ड अंपायरों से तीखी बहस की। बाद में अंपायरों ने धोनी को समझाया कि स्क्रीन पर ‘आउट’ किसी तकनीकी खराबी की वजह से आया था, लेकिन इसके बाद भी धोनी कुछ समय तक नाराज दिखे।


(वीडियो साभार- करण पाय द्वारा यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैप्टन कूल, नाराज, अंपायर पर भड़के, एमएस धोनी, टीम इंडिया, Captain Cool, Angry, Umpire, MS Dhoni, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com