रवि रामपॉल का गंभीर आरोप, वेस्ट इंडीज की टीम में खेलने के लिए अच्छी सूरत होनी चाहिए

रवि रामपॉल का गंभीर आरोप, वेस्ट इंडीज की टीम में खेलने के लिए अच्छी सूरत होनी चाहिए

रवि रामपॉल की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज क्रिकेट के सुनहरे दिन यादों में ही रह गए हैं। कभी टीम के खिलाड़ी बोर्ड से पैसों के विवाद की वजह से सुर्खियों में रहते हैं तो कभी बोर्ड के अधिकारियों को सरेआम भला-बुरा कह आईसीसी के गुस्से  का शिकार बनते हैं। विंडीज क्रिकेट के बारे में एक और संगीन आरोप सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। टीम के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने चयनकर्ताओं पर चेहरा देखकर टीम चुनने का आरोप लगाया है।

'पूरे साल चयन नहीं हुआ, इसलिए बाहर खेलने चला गया'
31 साल के रामपॉल ने वेस्ट इंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट नवंबर, 2012 में और वनडे नवंबर, 2015 में खेला था। रामपॉल ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में चयनकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा- 'पिछले साल अगस्त में मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था लेकिन बोर्ड ने भारत का दौरा बीच में खत्म कर दिया। मेरा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया और मुझे 50 ओवर वर्ल्ड कप के संभावितों से भी बाहर कर दिया गया। मेरा पूरे साल चयन नहीं हुआ। इसकी वजह से मैं बाहर क्रिकेट खेलने चला गया।'

'चयनकर्ता ने कहा- खराब दिखते हो इसलिए सेलेक्ट नहीं हुए'
रामपॉल आगे कहते हैं, 'एक बार मुझे चयनकर्ता ने कहा कि तुम अच्छी गेंदबाज़ी करते हो इसका कोई मतलब नहीं है। तुम टीवी पर कैसा दिखते हो, ये मायने रखता है। तुम खराब दिखते हो इसलिए तुम्हारा चयन नहीं हुआ।'

'टीम में वापसी की कोशिश छोड़ दी'
हालांकि रामपॉल ने चयनकर्ता के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो अपने आपको फिट रखने की पूरी कोशिश करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। रामपॉल ने वेस्ट इंडीज टीम में वापसी की कोशिश छोड़ दी है और इंग्लिश काउंटी सर्रे के साथ दो साल के करार पर खेल रहे हैं। नियम के मुताबिक इस दौरान वो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे। रवि रामपॉल वेस्ट इंडीज़ के लिए 18 टेस्ट में 49 विकेट और 92 वनडे में 117 विकेट ले चुके हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com