
- पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है.
- सीरीज का दूसरा मैच दो अगस्त 2025 को लॉडरहिल में आयोजित किया गया था.
- इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में बढ़त बनाने का मौका पाया है.
West Indies vs Pakistan 2nd T20I Result: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. जारी सीरीज का दूसरा मुकाबला दो अगस्त 2025 को लॉडरहिल में खेला गया. जहां मेजबान टीम वेस्टइंडीज आखिरी गेंद पर दो विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर रहे. जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उसके बाद बल्लेबाजी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंदों में नाबाद 16 रनों की बेशकीमती पारी खेली और मैच जीताकर ही ड्रेसिंग रूम में लौटे. दूसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने जारी सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का अगला मुकाबला चार अगस्त को खेला जाएगा, जो कि अब निर्णायक मुकाबला हो गया है.
133 रन बनाने में कामयाब रही पाकिस्तान
लॉडरहिल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने में कामयाब हुई थी. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हसन नवाज सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन सलमान आगा ने 33 गेंद में 38, जबकि फखर जमां ने 19 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए.
होल्डर का कहर
वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी के दौरान होल्डर का जलवा रहा. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा गुडाकेश मोती ने दो, जबकि अकील होसेन, शमर जोसेफ और रोस्टन चेज ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.
दो विकेट से वेस्टइंडीज को मिली जीत
पाकिस्तान की तरफ से जीत के लिए मिले 136 रनों के लक्ष्य को कैरेबियन टीम ने आखिरी गेंद पर दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. मैच के दौरान छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गुडाकेश मोती ने 20 गेंदों में 28 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन शाई होप ने 21 एवं रोस्टन चेज और जेसन होल्डर ने क्रमशः 16-16 रनों की प्रमुख पारी खेली.
मोहम्मद नवाज और सैम अयूब ने जीता दिल
गेंदबाजी में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज और सैम अयूब का जलवा रहा. दोनों गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए क्रमशः तीन एवं दो विकेट चटकाए. मगर इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा सूफियान मुकीम और शाहीन शाह अफरीदी के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए.
यह भी पढ़ें- जेसन होल्डर वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सबसे बड़ी उपलब्धि अपने नाम की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं